Loading election data...

पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, दो आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Punjab News पंजाब पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आतंकवादी बड़ा हमला करने के फिराक में जुटे थे. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 4:30 PM

Punjab Crime News पंजाब पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आतंकवादी बड़ा हमला करने के फिराक में जुटे थे. हालांकि, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने रविवार की रात स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभावित आतंकवादी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए ब्रिटेन स्थित एक आतंकवादी इकाई से कथित रूप से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस ने इसके साथ ही दो हथगोले और एक पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है.

इससे पहले पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को अमृतसर में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ से दो दिन पहले रणजीत एवेन्यू क्षेत्र से ग्रेनेड बरामद किया गया था. बाद में बरामद ग्रेनेड को डिस्पोज कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, सफाई कर्मचारी को एक घर के बाहर सफाई करते समय बम जैसी कोई चीज दिखी थी, इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया था.

वहीं इससे पूर्व 9 अगस्त को पंजाब में एक टिफिन बम की बरामदगी हुई थी. तलाशी अभियान के दौरान, पुलिस टीम ने एक डबल डेकर बच्चों के लंच बॉक्स और अन्य गोला-बारूद को नरम फोम पाउच में बहुत सावधानी से पैक किया गया एक बैग बरामद किया था. बैग को एक ड्रोन के माध्यम से गिराया गया था, जो भारत में सीमा पार कर गया था. पंजाब पुलिस ने लोगों को हर समय सतर्क रहने के लिए आगाह किया है. संदेश जारी किया गया है कि ट्रेनों, बसों या रेस्तरां सहित कहीं भी संदिग्ध या लावारिस पड़ी कोई भी वस्तु मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. लोग 112 या 181 हेल्पलाइन नंबरों पर पुलिस को सूचित कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version