profilePicture

Punjab: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े 1490 ठिकानों पर छापेमारी

Punjab Crime News: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से जुड़े व्यक्तियों के संदिग्ध ठिकानों पर एक विशेष घेराबंदी और छापेमारी अभियान शुरू किया.

By Samir Kumar | February 4, 2023 8:48 AM
an image

Punjab Crime News: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से जुड़े व्यक्तियों के संदिग्ध ठिकानों पर एक विशेष घेराबंदी और छापेमारी अभियान शुरू किया. पुलिस के अनुसार सभी जिलों में इन लोगों से जुड़े आवासीय और अन्य परिसरों पर एकसाथ छापेमारी की गई.

डीजीपी ने दी ये जानकारी

पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि अभियान का उद्देश्य भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टर और मादक पदार्थ तस्करों के बीच सांठगांठ को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि बिश्नोई और कनाडा के बरार से जुड़े असामाजिक तत्वों के 1,490 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस की कम से कम 200 टीमों में लगभग 2000 कर्मियों को शामिल किया गया. डीजीपी ने कहा कि बिश्नोई और बरार द्वारा समर्थित हाल ही में भंडाफोड़ किए गए गिरोह से जुड़े कई लोगों से पूछताछ के बाद अभियान की योजना बनाई गई थी.

ठिकानों से ये चीजें हुई बरामद

वहीं, सर्च ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Law and Order) अर्पित शुक्ला ने कहा कि पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन लोगों से जुड़े ठिकानों से पुलिस ने तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में संग्रहित डेटा एकत्र किया है जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस की भी जांच की और लोगों से गोला-बारूद के स्रोतों के बारे में भी पूछताछ की. साथ ही, विदेशों में स्थित उनके परिवार के सदस्यों की यात्रा विवरण, विदेशों में किए गए बैंक लेनदेन और संपत्ति का विवरण प्राप्त किया.

पिछले मार्च से अब तक 160 आतंकी गिरफ्तार

बयान में कहा गया है कि पंजाब पुलिस ने मार्च, 2022 से 160 आतंकवादियों या कट्टरपंथियों की गिरफ्तारी के साथ 25 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान 30 परिष्कृत राइफलें, 200 रिवाल्वर और पिस्तौलें और 24 ड्रोन जब्त किए हैं.

Next Article

Exit mobile version