ड्रग तस्करी के खिलाफ पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 55 किलो अफीम बरामद
Drug Smuggler Arrested In Punjab ड्रग तस्करी के खिलाफ मंगलवार को पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पंजाब पुलिस ने आज जालंधर के करतारपुर कस्बे के पास स्पेशल चेकिंग के दौरान 55 किलो अफीम के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Drug Smuggler Arrested In Punjab ड्रग तस्करी के खिलाफ मंगलवार को पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पंजाब पुलिस ने आज जालंधर के करतारपुर कस्बे के पास स्पेशल चेकिंग के दौरान 55 किलो अफीम के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोटा ने इसकी जानकारी दी है.
डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोटा ने बताया कि पंजाब पुलिस ने पीएस करतारपुर में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8सी/61/85 के तहत एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस की सीआईए विंग ने नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत करतारपुर-किशनपुरा मार्ग पर नाका लगाया था. इसी दौरान पुलिस को ये बड़ी कामयाबी मिली.
Punjab Police recovered 55kg of opium from a drug smuggler; arrested u/s 8C/61/85 of the NDPS Act at PS Kartarpur
— ANI (@ANI) November 9, 2021
Under an ongoing special drive against drugs,CIA Wing of Jalandhar Rural Police had conducted a Naka at Kartarpur-Kishanpura road: State DGP Iqbal Preet Singh Sahota pic.twitter.com/N8ellMKL1b
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमृतसर के जंडियाला गुरु के युद्धवीर सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह भगोड़ा अपराधी था और एनडीपीएस के विभिन्न मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद की है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने युद्धवीर द्वारा चलाई जा रही कार को रोका और उसके पास से 55 किलो अफीम बरामद की. हालांकि, युद्धवीर का साथी पलविंदर सिंह मौके से फरार होने में सफल रहा.
Also Read: क्रूज ड्रग्स केस: NCB ने प्रभाकर सेल से पूछताछ के लिए फिर बुलाया, जानिए डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने क्या कहा