15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के लिए जारी किया वीडियो मैसेज, कहा- आप भाग सकते हैं लेकिन…

अमृतपाल सिंह के करीबी साथी पप्पलप्रीत सिंह को कल पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद पंजाब पुलिस ने मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है. इसमें उन्होंने अमृतपाल से कहा है कि- आप भाग सकते हैं, लेकिन आप कानून के लंबे हाथों से छिप नहीं सकते.

Punjab: पंजाब पुलिस ने कल खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी साथी और संरक्षक पप्पलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. पप्पलप्रीत सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अमृतसर जिले से गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आज पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को सीधा संदेश भेजा है. इस मैसेज में पुलिस ने अमृतपाल सिंह से कहा है कि- आप भाग सकते हैं, लेकिन आप कानून के लंबे हाथों से छिप नहीं सकते. पंजाब पुलिस ने ट्विटर और फेसबुक पर पहले और बाद की तस्वीर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा- हम नागरिकों से क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करते हैं.


पप्पलप्रीत को लेकर असम के डिब्रूगढ़ जेल के लिए रवाना

पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम आज सुबह अमृतसर से पप्पलप्रीत सिंह को लेकर असम के डिब्रूगढ़ जेल के लिए रवाना हुई थी. उन्होंने श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. पप्पलप्रीत सिंह पर पाकिस्तान की ISI के संपर्क में होने का भी आरोप लगाया गया है. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च को जालंधर जिले में पुलिस से बचकर फरार होने के बाद भी फरार है.

Also Read: अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत को असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया, जानिए कैसे हुई गिरफ्तारी
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत किया गया गिरफ्तार

कल पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने घोषणा की कि पप्पलप्रीत सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया है. गिल के अनुसार अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कैथू नंगल इलाके से गिरफ्तार किया था. गिल ने कहा कि पापलप्रीत सिंह छह मामलों में वांछित था और उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

कई तस्वीरों में दिखा पपलप्रीत सिंह

बता दें पप्पलप्रीत सिंह को कई तस्वीरों में खालिस्तान समर्थक समूह ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथ देखा जा चुका था. कुछ दिनों पहले अमृतपाल सिंह एक नए वीडियो में दिखाई दिए और भगोड़ा होने से इनकार करते हुए कहा कि वह जल्द ही दुनिया के सामने पेश होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें