सिद्धू किसी दूसरी पार्टी में नहीं हो रहे हैं शामिल,पंजाब चुनाव में रणनीतिकार हो सकते हैं प्रशांत किशोर : कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज स्पष्ट कर दिया कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस का अहम हिस्सा है और पार्टी छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिये हैं कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बना सकते हैं.
जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज स्पष्ट कर दिया कि पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस का अहम हिस्सा है और पार्टी छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिये हैं कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बना सकते हैं.
Also Read: पंजाब से पैदल चलकर बिहार आ रही प्रवासी महिला ने बच्ची को दिया जन्म, नवजात की मौत
प्रशांत बनायेंगे पार्टी की रणनीति
कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है और प्रशांत किशोर इस चुनाव में कांग्रेस के लिए ऱणनीति तैयार कर सकते हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, प्रशांत किशोर हमारी मदद करेंगे और पंजाब में पार्टी इनका सहयोग लेगी या नहीं इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने मुझ पर छोड़ा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, मैंने प्रशांत किशोर से पंजाब में कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बनाने पर बात की है. उन्होंने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया है कि प्रशांत किशोर ने कहा है कि पंजाब आकर पार्टी की रणनीति बनाने में उन्हें खुशी होगी. अमरिंदर सिंह ने यह भी बताया कि सिर्फ मैं ही नहीं पार्टी के कई विधायक चाहते हैं कि इस चुनाव में प्रशांत किशोर पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बनायें. हम दोनों दोस्त हैं और साथ काम करेंगे तो बेहतर परिणाम आयेंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे
नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. क्या सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इस सवाल पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, सिद्धू कांग्रेस का हिस्सा है. अरविंद केजरीवाल हमेशा इस तरह का बयान देते हैं. उनके बयानबाजी को सभी जानते हैं.
अगर सिद्धू को किसी भी तरह की नाराजगी है तो वह बातचीत के लिए तैयार हैं. ध्यान रहे कि अरविंद केजरीवाल ने सिद्धू की नाराजागी के बाद यह बयान दिया था कि अगर वह कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो वह आ सकते हैं, पार्टी उनका स्वागत करेगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, प्रशांत किशोर ने खुद यह बात उन्हें बतायी है कि सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं.
Posted By- Pankaj Kumar Pathak