नवजोत सिंह सिद्धू को एडजस्ट करने के मूड में कांग्रेस, अमरिंदर सिंह और गुरु के लंच पर टिकी निगाहें

Navjot Singh Siddhu Punjab Congress News पंजाब की राजनीति में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस उन्हें हर हाल में पार्टी में लाना चाहती है. इसी के मद्देनजर पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की लंच पर होने वाली मुलाकात को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. चर्चा है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और डिप्टी सीएम के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू मिलकर राज्य के लिए अच्छा काम करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 7:40 PM
an image

Navjot Singh Siddhu Punjab Congress News पंजाब की राजनीति में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस उन्हें हर हाल में पार्टी में लाना चाहती है. इसी के मद्देनजर पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की लंच पर होने वाली मुलाकात को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. चर्चा है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और डिप्टी सीएम के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू मिलकर राज्य के लिए अच्छा काम करेंगे.

बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सक्रिय रूप से सीएम का चेहरा होंगे, क्योंकि कांग्रेस राज्य इकाई में कोई अशांति नहीं चाहती. वहीं, कांग्रेस को लगता है कि सिद्धू अगर किसी प्रतिद्वंद्वी के साथ जुड़ते हैं, तो पार्टी को नुकसान पहुंचाने की मारक क्षमता रखते हैं. इस बीच, चर्चा तेज है कि क्या पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू को उपमुख्यमंत्री का पद देंगे या फिर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी के लिए राजी होंगे. क्या अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंच के माध्यम से कड़वाहट दूर करने की कोशिश में कामयाबी मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट में कांग्रेस से जुड़े एक उच्च पदस्थ सूत्र के हवाले से यह भी बताया गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब सरकार में उपमुख्यमंत्री या पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से कम में मान जाएंगे, इस बात की संभावना बिल्कुल कम है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह चाहते हैं कि सिद्धू को कैबिनेट में जगह दी जाए. सिद्धू ने 2019 में कैबिनेट मंत्री के पद से त्यागपत्र दिया था. ऐसे में सवाल पैदा होता है कि क्या पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू को उपमुख्यमंत्री का पद देंगे या फिर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के लिए राजी होंगे.

गौर हो कि नवजोत सिंह सिद्धू ने जुलाई 2019 में पंजाब सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अपना मंत्रालय बदले जाने से सिद्धू कई महीनों से नाराज चल रहे थे. पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत सिद्धू को पार्टी में वापस अहम भूमिका दिलवाना चाहते हैं. दोनों नेताओं की बातचीत के बाद रावत ने सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई है.

Also Read: भारत में औसत 6.5 फीसदी वैक्सीन हो रही बर्बाद, पिछले 2 सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 43% की हुई वृद्धि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version