Punjab Politics: बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब में सियासी बवाल मचा है. तजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनकपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान अरविंद केजरीवाल और पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, शाम के समय तजिंदर को कुरुक्षेत्र से दिल्ली वापस लाया गया. इधर, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर गलत करार दिया. सिद्धू ने कहा कि तजिंदर बग्गा अलग पार्टी के भले ही हों, लेकिन अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान राजनीतिक प्रतिशोध का पाप कर रहे हैं.
बता दें कि बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा ड्रामा सामने आया. पहले पंजाब पुलिस ने बग्गा के आवास जाकर उन्हें गिरफ्तार किया और साथ लेकर निकल गई. रास्ते में हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को रोक दिया और तजिंदर बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. मामले में दिल्ली पुलिस ने तर्क दिया कि पंजाब पुलिस ने बिना उन्हें सूचना दिए कार्रवाई की है.
पंजाब कांग्रेस के पूर्व चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान का पाप करार दिया. नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया कर कहा कि तजिंदर बग्गा अलग पार्टी से हो सकते हैं, वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. लेकिन, पंजाब पुलिस के माध्यम से व्यक्तिगत हिसाब चुकता करने के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का राजनीतिक प्रतिशोध एक पाप है. पंजाब पुलिस का राजनीतिकरण करके उसकी छवि खराब करना बंद करें.
बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने आरोप लगाया कि मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि मुझे पंजाब पुलिस के जवानों ने पीटा. मैंने अभी तक अपने बेटे तजिंदर पाल बग्गा से बात नहीं की है. उन्होंने दिल्ली पुलिस को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. वहीं, तजिंदर बग्गा की मां कमलजीत कौर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उनके बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है कि वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पंजाब पुलिस के हाथ में है तो क्या ऐसी गुंडागर्दी करेंगे.