आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा किया है. केजरीवाल ने पंजाब की मौजूदा राजनीति पर निशाना साधा और पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आप की सरकार बनने का दावा किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर छह वादे किये हैं, जिसे पार्टी पूरा करेगी.
पंजाब में जो इस वक्त हो रहा वहां से सरकार गायब है. लोग परेशान है कि सरकार कहा है. हमने दिल्ली में कई काम करके दिखाये हैं. हमने दिल्ली में बिजली मुफ्त दी है. मुफ्त इलाज दे रहे हैं. लोगों को लगता है मुफ्त की चीजें मिलती है. हवा मुफ्त है, पानी मुफ्त है.
Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में सियासी भूचाल, रजिया सुलताना समेत इन्होंने छोड़ा पद
1 पंजाब के हर व्यक्ति को मुफ्त और अच्छा इलाज मिलेगा इसकी गारंटी है.
2 सारी दवाइयें, सारे टेस्ट सारा इलाज,सारा ऑपरेशन मुफ्त होगा
3 पंजाब के हर व्यक्ति को हेल्थ कार्ड जारी होगा
4 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक खोले जायेंगे
5 सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा होगी, नये सरकारी अस्पताल खोले जायेंगे
6 सड़क दुर्घटना में कोई घायल होता है तो उसका पूरा इलाज आप सरकार करायेगी
Also Read: पंजाब संकट से पाकिस्तान और ISI को फायदा- दिल्ली में कांग्रेस लीडरशिप पर बरसे कपिल सिब्बल
अरविंद केजरीवाल ने इन वादों के बाद कहा, पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता है .ऐसे में आम आदमी पार्टी एक आशा की किरण के रूप में दिखायी दे रही है. पत्रकारों के लिए हर शहर में प्रेस क्लब बनवाने का भी भरोसा केजरीवाल ने दिया है