Shiromani Akali Dal Protest Against CM Captain Amarinder Singh पंजाब में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सूबे में सियासी हलचल तेज हो गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बीएसपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में ले लिया गया है. सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन में घोटाला, स्कॉलरशिप में घोटाला लगभग हर चीज में ये सरकार घोटाला कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मोहाली के सिस्वां में स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस के बाहर सैकड़ों की संख्या में अकाली दल और बीएसपी के कार्यकर्ता पहुंचे और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, प्रदर्शन के दौरान अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी हिरासत में ले लिया गया है. प्रदर्शन के दौरान अकाली दल और बीएसपी के कार्यकर्ता और समर्थक कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर धज्जियां उड़ाते दिखें. आयोजन के दौरान अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कैप्टन सरकार पर वैक्सीन घोटाले का आरोप भी लगाया. बता दें कि हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि पंजाब में वैक्सीन को सरकारी अस्पतालों को देने के बजाय ज्यादा पैसों में प्राइवेट अस्पताल को दी जा रही हैं.
If a storm rises, Captain won't be able to stop it, even if he uses all his force. There is scam in vaccination, there is scam in Fateh Kit, there is scam in SC scholarship, farmers' land is being acquired: Shiromani Akali Dal president Sukhbir Singh Badal before getting detained pic.twitter.com/nAdDixaZXO
— ANI (@ANI) June 15, 2021
गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो गयी है. हाल ही में लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी रहे शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी का साथ छोड़ और बीएसपी से हाथ मिलाया है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो दलित वोटों की खेती को ध्यान में रखते हुए दोनों दल एक साथ आए हैं. चर्चा है कि बीएसपी पंजाब विधानसभा चुनाव में करीब बीस सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है.