Punjab में बीजेपी 65, कैप्टन की पार्टी 37 व संयुक्त अकाली दल 15 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जेपी नड्डा का एलान
Punjab Chunav 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP), कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल में सीटों के बंटवारे का एलान कर दिया गया है.
Punjab Assembly Election 2022 पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP), कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल में सीटों के बंटवारे का एलान कर दिया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब में बीजेपी 65 और पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. जबकि, 15 सीटों पर संयुक्त अकाली दल चुनाव लड़ेगी.
पंजाब में हम एनडीए गठबंधन के साथ लड़ रहे हैं चुनाव
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब में हम एनडीए (NDA) गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.उन्होंने कहा है कि पंजाब में एनडीए गठबंधन जो हुआ है उसमें बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा, हम सब मिलकर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि 65 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, 37 सीटों पर पंजाब लोक कांग्रेस और 15 सीटों पर संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा चुनाव लड़ेंगे.
#PunjabPolls | BJP will contest election on 65 seats, Punjab Lok Congress chief on 37 seats & SAD-Sanyukt Chief will contest election on 15 seats: BJP president JP Nadda pic.twitter.com/yRoGGIMyqZ
— ANI (@ANI) January 24, 2022
पंजाब सुरक्षित तो देश सुरक्षित
इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का ही माध्यम नहीं है और ना ही सरकार बदलना ही इसका उद्देश्य है. ये चुनाव आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने के लिए और पंजाब को स्थिरता देने के लिए है. पंजाब सुरक्षित रहता है तो देश सुरक्षित रहता है.
माफियाराज समाप्त होगा: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने साथ ही कहा कि माफियाराज ने पंजाब को खोखला करने का काम किया है. आज जमीन माफिया, रेत माफिया, ड्रग माफिया ये सभी पंजाब को खोखला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन इस माफियाराज को समाप्त करेगा.