Loading election data...

Punjab Results: चन्‍नी को हराने वाले लाभ सिंह की मां ”झाड़ू’ लेकर पहुंचीं स्‍कूल, जानें आखिर क्‍यों

Punjab Results: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्‍नी को एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करने वाले शख्स ने हराया जिसका नाम लाभ सिंह है. आम आदमी पार्टी के इस उम्मीदवार ने चरणजीत सिंह चन्नी को 37,558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 10:31 AM

Punjab Results: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक नाम की चर्चा जोरों पर है. जी हां…यह नाम आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके का है जिन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को 37,558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. उगोके की मां के बारे में जानकार आप शायद आश्‍चर्य में पड़ जाएं. दरअसल बलदेव कौर जो लाभ सिंह की मां हैं, वो रविवार सुबह-सुबह गांव के सरकारी स्कूल में काम करने पहुंचीं. उन्होंने कहा कि ”झाड़ू’ मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है. मैं स्कूल में अपनी ड्यूटी करती रहूंगी.” आपको बता दें कि वह स्‍कूल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं.

चन्नी को दी मात

आपको बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्‍नी को एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करने वाले शख्स ने हराया जिसका नाम लाभ सिंह है. आम आदमी पार्टी के इस उम्मीदवार ने चरणजीत सिंह चन्नी को 37,558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. पंजाब की भदौर विधानसभा सीट से चरणजीत सिंह चन्नी को मात देने वाले लाभ सिंह उगोके पंजाब की एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करते हैं जबकि उनकी मां एक सरकारी स्कूल में बतौर सफाई कर्मचारी काम करती हैं. वहीं पिता खेतों में मजदूरी करते हैं.

Also Read: ‘पंजाब में अब पुलिस नेताओं की नहीं जनता की करेगी सुरक्षा’, जानें क्‍या बोले भगवंत मान आप के कई उम्मीदवारों ने राजनीति दिग्गजों को दी पटकनी

यहां चर्चा कर दें कि पंजाब में सामाजिक कार्यकर्ता, युवा विधि स्नातक, नेत्र सर्जन समेत आम आदमी पार्टी (आप) के ऐसे कई उम्मीदवार हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अमरिंदर सिंह और वरिष्ठ नेताओं के किलों को चुनावी बिसात पर ध्वस्त कर दिया है.

Punjab results: चन्‍नी को हराने वाले लाभ सिंह की मां ''झाड़ू' लेकर पहुंचीं स्‍कूल, जानें आखिर क्‍यों 2
92 सीट पर जीत

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पंजाब के नामित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version