पंजाब (Punjab ) से एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे (Punjab Road Accident ) की खबर सामने आ रही है. पंजाब के नवांशहर में एक कार के, एक ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क पर मोड़ लेते पलटा, चपेट में आयी कार
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की है, जब बेहराम के निकट व्यस्त फगवाड़ा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेत और पत्थरों से लदा एक ट्रेलर ट्रक अचानक पलट गया और दूसरी ओर से आ रही कार उसकी चपेट में आ गई. ट्रेलर ट्रक का इस्तेमाल आमतौर पर माल और सामग्री के परिवहन के लिए किया जाता है. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बटाला के एक दंपती और उनके 25 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ट्रेलर जैसे ही मुड़ रहा था, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कार पर पलट गया. उसने बताया कि ट्रेलर के एक तरफ गिरने से एक अन्य कार को भी आंशिक नुकसान हुआ.
Also Read: Road Accident: रफ्तार का शिकार हो रहा भारत, हर साल सड़क दुर्घटना में इतने लाख लोगों की होती है मौत
3 people died in a road #accident on Phagwara-Rupnagar highway in Nawanshahr district of #Punjab. pic.twitter.com/XDoGITsxwU
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) September 13, 2022
ट्रेलर ट्रक चालक गिरफ्तार
बेहराम पुलिस थाने के प्रभारी गुरदयाल सिंह ने कहा, हादसे में 45 साल से अधिक उम्र के दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई. सिंह ने बताया कि ट्रेलर ट्रक चालक को तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
हादसे का वीडियो वायरल
पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर जैसे ही मीडिया में आयी, तेजी से लोगों ने उसे सर्च करना शुरू. सोशल मीडिया पर इस समय हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर ही हादसे के गंभीरता को अंदाजा लगाया जा सकता है.