पंजाब: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 की मौत, आरोपी जवान गिरफ्तार

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में सुबह करीब 4 बजकर 35 मिनट पर फायरिंग हुई है. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने इसे आपस में हुई गोलीबारी की घटना बताया है.

By Samir Kumar | April 12, 2023 1:40 PM

Bathinda Military Station News: पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन पर बुधवार को सुबह हुई फयरिंग की घटना में चार लोगों की जान चली गई. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग के आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इससे पहले पुलिस ने इसे आपस में हुई गोलीबारी की घटना बताया था. पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसपीएस परमार ने फोन पर न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं है, किसी बाहर वाले ने हमला नहीं किया. यह आपस में हुई गोलीबारी की घटना है.


इलाका सील

वहीं, भारतीय सेना ने कहा है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना के दौरान एक आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की गोली लगने से मौत हो गई. कर्मियों को कोई अन्य चोट या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. इलाके को सील कर दिया गया है और मामले के तथ्यों को स्थापित करने के लिए पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच की जा रही है. सेना ने बताया कि दो दिन पहले गायब हुए 28 राउंड के साथ एक INSAS राइफल के वारदात में शामिल होने के संभावित मामले सहित सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है.


मिलिट्री स्टेशन के अंदर बंद किए गए स्कूल

इससे पहले, सेना ने एक बयान में कहा कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास गोलीबारी की सूचना मिली. त्वरित प्रतिक्रिया दल तुरंत सक्रिय हो गए और इलाके को घेर लिया गया है. बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में जवानों के परिवार भी रहते हैं. इसलिए सभी परिवारों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा, मिलिट्री स्टेशन के अंदर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बताते चलें कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन शहर से लगा है. ये पुराना और काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है. पहले ये शहर से कुछ दूर था, लेकिन शहर में विस्तार के साथ अब मिलिट्री स्टेशन रिहायशी इलाके के नजदीक आ गया है. ऐसे में किसी भी सामान्य वाहन से इस मिलिट्री स्टेशन के बाहर तक पहुंचा जा सकता है. इस स्टेशन के बाहर अमूमन जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version