11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab News: लुधियाना में शिवसेना नेता के घर पर पेट्रोल बम से हमला, खालिस्तानियों से मिल रही धमकी

Punjab News: लुधियाना में शिवसेना के हिंद-सिख संगत विंग के अध्यक्ष हरकीरत सिंह खुराना के घर पर शनिवार को पेट्रोल बम से हमला किया गया.

Punjab News: शिवसेना के हिंद-सिख संगत विंग के अध्यक्ष हरकीरत सिंह खुराना ने पेट्रोल बम से हमले पर कहा, सुबह 3 बजे तीन लोगों ने मेरे घर पर पेट्रोल बम फेंके. मुझे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा और कई अन्य गैंगस्टरों से जान से मारने की धमकियां मिली हैं. उन्होंने बताया, मुझे अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय नंबरों से कई कॉल आती हैं और मैं अपनी सभी शिकायतें गृह मंत्री, प्रधानमंत्री और यहां तक कि राष्ट्रपति को भी भेजता हूं.

माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग

शिवसेना नेता हरकीरत सिंह खुराना ने कहा, राज्य का माहौल खराब करने वाले सभी लोगों का एनकाउंटर किया जाना चाहिए. उन्हें मेरे जैसे लोगों को मारने के लिए भारी मात्रा में फंडिंग मिल रही है, वे जेलों से नहीं डरते.

Also Read: India Canada Tension: कनाडा में भारतीय राजनयिकों के फोन किये जा रहे टैप, भारत ने जताई नाराजगी, दे डाली चेतावनी

पंजाब पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज की जांच

शिवसेना के हिंद-सिख संगत विंग के अध्यक्ष हरकीरत सिंह खुराना के घर पर हुए हमले पर लुधियाना के एएसआई प्रदीप कुमार ने कहा, आज सुबह करीब 3 बजे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लोग आए, किसी चीज में आग लगाई और घर पर फेंक दिया. हम जांच कर रहे हैं कि क्या वे पेट्रोल बम थे. हमने सीसीटीवी फुटेज देखी है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्हें अक्सर धमकियां मिलती रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें