पंजाब: तरनतारन में रॉकेट लॉन्चर से हमला, CM केजरीवाल बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर आरपीजी का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया है.

By Piyush Pandey | December 10, 2022 1:37 PM
an image

पंजाब के तरनतारन में हुए धमाके की जांच जारी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. केजरीवाल ने इस घटना को लेकर कहा, आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है बड़े स्तर पर गैंगस्टर को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा, बतक पुरानी पार्टियों के संरक्षण में बड़े-बड़े काम करने वालों को भी पकड़ा गया है. बता दें कि शुक्रवार देर रात तरनतारन के सरहाली थाने के सुविधा केंद्र पर आरपीजी का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया था.


देर रात पुलिस स्टेशन पर दागा ग्रेनेड

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर आरपीजी का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया है. यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया है. उन्होंने बताया कि यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

फॉरेंसिक रूप से घटना की होगी जांच

डीजीपी गौरव यादव ने प्रथम दृष्टया इस हमले को पाकिस्तान की साजिश बताया है. उन्होंने कहा, इस साल करीेब 200 ड्रोन क्रॉसिंग हो चुके हैं. पिछले एक महीनें में कई ड्रोन को रोका गया है, हेरोइन और हथियार ज़ब्त किए गए. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि दुश्मन देश बौखलाया हुआ है और ध्यान भटकाने के लिए रात में कायरतापूर्ण हमला कर रहा है. उन्होंने कहा, हम तकनीकी और फॉरेंसिक रूप से इसकी जांच करेंगे, अपराध के एंगल से सभी सुराग एकत्र किए जा रहे हैं.

Also Read: पंजाब के पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, मचा हड़कंप, पाकिस्तान कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद से इलाके में मचा है हड़कंप

बताते चले कि हमले के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले कुछ दिनों सीमा पार से ड्रोन के जरीए भारत में हथियारों और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के भी कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में पुलिस इस संबंध में भी जाच करने में जुटी है. पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से ड्रोन को लेकर कई कार्रवाई की गई है. इसलिए पुलिस को निशाना बनाया जा सकता है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version