Punjab Zirakpur Encounter: एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी युवराज सिंह उर्फ जोरा घायल, AGTF ने किया गिरफ्तार
गैंगस्टर युवराज सिंह पर हवलदार कुलदीप सिंह की हत्या का आरोप है. वह फिल्लौर शूटआउट में शामिल था. उस घटना का वह मास्टरमाइंड था. दरअसल 10 जनवरी को पुलिस 4 बदमाशों का पीछा कर रही थी, उसी दौरान हवलदार कुलदीप शहीद हुए थे.
पंजाब से एक एनकाउंटर की खबर सामने आ रही है. जिसमें कुख्यात अपराधी युवराज सिंह उर्फ जोरा को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
गैंगस्टर युवराज पर हवलदार कुलदीप सिंह की हत्या का है आरोप
गैंगस्टर युवराज सिंह पर हवलदार कुलदीप सिंह की हत्या का आरोप है. वह फिल्लौर शूटआउट में शामिल था. उस घटना का वह मास्टरमाइंड था. दरअसल 10 जनवरी को पुलिस 4 बदमाशों का पीछा कर रही थी, उसी दौरान हवलदार कुलदीप शहीद हुए थे.
ऐसे AGTF के कब्जे में आया गैंगस्टर युवराज सिंह
DGP पंजाब पुलिस ने बताया, युवराज सिंह उर्फ जोरा को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. AGTF (anti gangster task force) टीम को युवराज सिंह के जीरकपुर स्थित होटल में होने की सूचना मिली थी. उसके बाद कार्रवाई की गयी.
An accused, Yuvraj Singh alias Jora, involved in Phillaur shoot-out in which Ct Kuldeep Singh lost his life, was arrested after he was injured in exchange of fire as AGTF team cordoned off Zirakpur-based hotel after getting info about him checking-in into hotel: DGP Punjab Police pic.twitter.com/oZf3SrDb1B
— ANI (@ANI) January 14, 2023
फर्जी पहचान पत्र से होटल में ठहरा था गैंगस्टर युवराज
DIG रोपड़ रेंज ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि युवराज सिंह एक फर्जी पहचान पत्र से होटल में ठहरा हुआ है. हमारी टीम वहां पहुंची और उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, जिसके बाद उसने फायरिंग कर दी. वह जवाबी फायरिंग में घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया.