Punjab Chunav 2022: बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी बोलीं- भगवंत मान सबसे बड़े झूठे, AAP सोनिया गांधी की B-टीम
केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को धोखा दे रही है और दिल्ली मॉडल के जरिए अब पंजाब को धोखा देने की कोशिश में जुटी है.
Punjab Elections 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रहे मतदान के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को धोखा दे रही है और दिल्ली मॉडल के जरिए अब पंजाब को धोखा देने की कोशिश में जुटी है. सवाल खड़ा करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लोगों को धोखा देने और दिल्ली में 524 करोड़ रुपये के विज्ञापन देने के अलावा और क्या काम किया है.
कांग्रेस के साथ मिलीभगत से काम कर रही AAP
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं. क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने आप को बनाने में कितना पैसा खर्च किया. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि AAP सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलीभगत से काम कर रही है.
AAP is betraying Delhi and through the Delhi model, they are now trying to betray Punjab. What work have they done other than betraying the people and putting up advertisements worth Rs.524 crores in Delhi: MoS & BJP leader Meenakashi Lekhi#PunjabElections2022 pic.twitter.com/kTwFpxXNVe
— ANI (@ANI) February 20, 2022
लोगों को आप और कांग्रेस से चाहिए निजात
पंजाब में AAP के सीएम फेस भगवंत मान द्वारा बीजेपी एवं कांग्रेस उनपर और उनकी पार्टी पर झूठे आरोप लगा रही है वाले बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय चिह्न दे दिया. वह तो क्षेत्रिय पार्टी भी नहीं थी. लोगों को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से निजात चाहिए.
कांग्रेस ने खड़ी की आम आदमी पार्टी
केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के वक्त अरविंद केजरीवाल कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के कितने नजदीक थे. इन्हीं के द्वारा खड़ी की गई यह (AAP) पार्टी है. इन्हें झाड़ू का सिंबल कपिल सिब्बल के कारण मिला है, नहीं तो जो नई पार्टी खड़ी होती है उसे राष्ट्रीय चिह्न कैसे मिल गया.
Also Read: EPFO: न्यू पेंशन स्कीम लाने की तैयारी कर रही सरकार, जानिए किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ!