Punjab Chunav 2022: राहुल गांधी की लुधियाना में वर्चुअल रैली, कांग्रेस के सीएम चेहरे का करेंगे एलान

पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 6 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लुधियाना में एक वर्चुअल रैली करेंगे. इसी दिन राहुल गांधी कांग्रेस के सीएम चेहरे का भी एलान करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 9:58 PM

Punjab Assembly Elections 2022 पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 6 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लुधियाना में एक वर्चुअल रैली करेंगे. इसी दिन राहुल गांधी कांग्रेस के सीएम चेहरे का भी एलान करेंगे. प्रदेश कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी ने चंडीगढ़ इसकी जानकारी दी है.

वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री चेहरे का भी एलान करेंगे राहुल गांधी

प्रदेश कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी ने चंडीगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी 100 साल से अधिक पुरानी पार्टी है और लोगों व पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते 6 फरवरी को लुधियाना में एक वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री चेहरे का भी एलान करेंगे.


सिद्धू और चन्नी ने राहुल गांधी को दिलाया ये भरोसा

हरीश चौधरी ने बताया कि राज्य के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के उम्मीदवार चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए तय संख्या में पार्टी वर्करों और लोगों को वर्चुअल रैली से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी ने राहुल गांधी को भरोसा दिलाया है कि जिसे भी मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाएगा, दूसरा उसे स्वीकार करेगा और पूरी तनदेही के साथ काम करेगा. यह भरोसा दोनों ही नेताओं ने पंजाब के लोगों से ही किया है.

तेज हुई सियासी चर्चाएं

चर्चा तेज है कि पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरे को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ही दावेदार है. कांग्रेस पार्टी द्वारा मोबाइल के माध्यम से करवाए जा रहे सर्वे में भी इन्हीं दोनों में से किसी एक को मुख्यमंत्री चुनने या न चुनने का विकल्प दिया गया है. हालांकि, पार्टी लगातार यह संकेत देती रही है कि चरणजीत सिंह चन्नी ही पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे.

Also Read: राजनाथ सिंह का राहुल गांधी पर वार, बोले- नेहरू-इंदिरा के कार्यकाल में पाकिस्तान और चीन ने कब्जाई थी जमीन

Next Article

Exit mobile version