Deep Sidhu Death: हरियाणा के सोनीपत में पंजाबी अभिनेता और लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. आज यानी बुधवार को उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. हादसे में घायल दीप सिद्धू की एनआरआई दोस्त रीना राय अभी खरखौदा सीएचसी में भर्ती हैं. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें, हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ है. दीप सिद्धू अपने साथी के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे.
वहीं, हादसे के बाद दीप सिद्धू की एनआरआई दोस्त रीना राय ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि, दीप सिद्धू के साथ वो 13 फरवरी को मुंबई से दिल्ली आए थे. इसके बाद वो 15 फरवरी यानी मंगलवार की रात पंजाब जा रहे थे. रीना राय ने कहा कि गाड़ी के अंदर उसकी आंख लग गई थी. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद वो बेसुध हो गई थीं.
किसान आंदोलन के समय बहुत चर्चित हुए थे दीप सिद्धू: दीप कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आये थे. पिछले साल 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा को लेकर उन्हें भी आरोपी बनाया गया था. इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी. हालांकि, बाद में जमानत मिल गयी थी. लेकिन अचानक ट्रक से उनकी स्कॉर्पियो जा भिड़ी और हादसे में उनकी मौत हो गयी.
सीएम चन्नी ने जताया शोक: इधर, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने दीप सिद्धू के निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू की दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में निधन हो गया है. उनके निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.
Posted by: Pritish Sahay