Deep Sidhu Died: पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, किसान आंदोलन से आए थे सुर्खियों में

पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की हरियाणा में सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इसकी पुष्टि सोनीपत पुलिस ने की. दीप सिद्धू को पहले 2021 के लाल किला हिंसा मामले में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 12:15 PM

Deep Sidhu Died पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की हरियाणा में सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इसकी पुष्टि सोनीपत पुलिस ने की. दीप सिद्धू को पहले 2021 के लाल किला हिंसा मामले में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था.

खड़े ट्रक से टकराई पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की कार

पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu)की मौत की खबर ने सभी को आश्यर्च में डाल दिया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, दीप सिद्धू अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी सड़क हादसे की शिकार हो गई. वहीं, हरियाणा पुलिस के अनुसार, कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर पिपली टोल के पास खड़े ट्रक से पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की कार के टक्कराने से दीप सिद्धू की मौत हो गई.


सीएम चन्नी ने जताया शोक दीप सिद्धू के निधन पर

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने दीप सिद्धू के निधन (Deep Sidhu Died) पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.

किसान आंदोलन के समय बहुत चर्चित हुए थे दीप सिद्धू

पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के समय बहुत चर्चित हुए थे. उन्होंने किसान आंदोलन में बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी दी थी. दिल्ली के लाल किले में हुए हिंसा के मामले में दीप सिद्धू आरोपी भी थे और उन पर मामला दर्ज हुआ था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

Next Article

Exit mobile version