कनाडा में पंजाबी गैंगस्टर सुक्खा की गोली मारकर हत्या, इन 10 देशों में है भारत से फरार अपराधी
कनाडा में एक और गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह गोलीकांड एक गैंगवार से प्रेरित है. कनाडा से मिले खुफिया इनपुट से यह आशंका जताई जा रही है कि मोगा जिले के दविंदर बंबीहा गिरोह के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की बुधवार रात इंटर-गैंगवार में हत्या कर दी गई है.
Shootout In Canada : कनाडा में एक और गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह गोलीकांड एक गैंग वार से प्रेरित है. कनाडा से मिले खुफिया इनपुट से यह आशंका जताई जा रही है कि मोगा जिले के दविंदर बंबीहा गिरोह के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की बुधवार रात इंटर-गैंगवार में हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के तार कुछ दिन पहले हुए आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ रहे है.
#WATCH | Punjab | Visuals from the residence of gangster Sukhdool Singh in Moga. Reports have been coming in that he has been killed in Winnipeg, Canada in a gang land shooting but official confirmation is yet to come in.
Earlier today, raids against gangsters and Khalistani… pic.twitter.com/2cRp0SW4IV— ANI (@ANI) September 21, 2023
जानकारी हो कि कुछ अज्ञात हमलावरों के द्वारा सुक्खा पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई. ठीक इसी तरह हमलावरों निज्जर को लगभग 15 गोलियां मारीं थी. बात अगर सुक्खा की करें तो यह आरोपी साल 2017 में ही पंजाब से भागकर कनाडा में शिफ्ट हो गया था. इसके ऊपर कई मामले चल रहे थे. साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि सुक्खा NIA के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल था. उसके ऊपर 7 से अधिक मामले दर्ज है.
कई गैंगस्टर भारत के बाहर शरण ले रहेअब आपको बता दें कि पंजाब और आसपास के इलाकों के कई ऐसे गैंगस्टर है जो भारत में अपराध कर बचने के लिए भारत से फरार चल रहे है. बताया जा रहा है कि ऐसे कम-से-कम 29 गैंगस्टर है जो कानून से बचने के लिए भारत के बाहर शरण ले रहे हैं. कहा जाता है कि या तो ये सभी भारत के पासपोर्ट की मदद से जाते है या फिर नकली-जाली यात्रा दस्तावेजों के माध्यम से नेपाल के रास्ते फरार होते है. हालांकि, इन गैंगस्टरों के शरण का स्थल सबसे अधिक कनाडा ही है.
कनाडा ने भारत पर लगाया आरोपकनाडा में कई प्रवासी भारतीय रहते है. साथ ही इस देश में खालिस्तानियों का बड़ा समूह रहता है. भारत पर खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के हरदीप सिंह निज्जर की राजनीतिक हत्या का आरोप कनाडा ने लगाया है. लेकिन जब भारत में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो मौजूद थे और आतंकवाद और खालिस्तान पर काबू पाने की बात कर रहे थे तब कनाडा में खालिस्तानियों का एक समूह सर्वे करा रहा था.
अगर बात करें कि भारत से फरार अपराधी अभी किन देशों में शरण लिए हुए है कनाडा के अलावा भी कई देश है जहां इनका बसेर अभी चल रहा है. देखें लिस्ट…
कनाडा
मोगा से अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला
बरनाला से चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला
लुधियाना से गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबू डाला
तरनतारन से लखबीर सिंह उर्फ लंडा
फिरोजपुर से रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज
फाजिलिका से सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम
अमृतसर से स्नोवर ढिल्लियन
मोगा से सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दिउनेका (पिछली रात हत्या कर दी गई)
संयुक्त राज्य अमेरिका
कपूरथला से अमृत बल
फाजिल्का से अनमोल बिश्नोई
अमृतसर से दरमनजीत सिंह
चंडीगढ़ से गौरव पटयाल
तरनतारन से गुरजंट सिंह
अबोहर से हरजोत सिंह
लुधियाना से करणवीर सिंह
तरनतारन से किन्दरबीर सिंह
एसबीएस नगर से राकेश कुमार
तरनतारन से रशपाल सिंह
मुख्तसर साहिब से सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़
ऑस्ट्रेलिया
फतेहगढ़ साहिब से गुरजंट सिंह उर्फ जंटा
लुधियाना से गगनदीप सिंह
पाकिस्तान
नांदेड़ से हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा
मलेशिया
मोगा से जैकपाल सिंह उर्फ लाली धालीवाल
लुधियाना से जगजीत सिंह
संयुक्त अरब अमीरात
एसबीएस नगर से कुलदीप सिंह
हांगकांग
भटिंडा से रमनजीत सिंह
इटली-पुर्तगाल
रोहित गोदारा बीकानेर राजस्थान से
इंडोनेशिया
लुधियाना से संदीप ग्रेवाल
जर्मनी
बटाला से सुप्रीत सिंह