22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला केस : देशभर में गैंगस्टर्स के कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी जारी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध गिरोहों की तलाश में NIA छापेमारी कर रही है. दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में विभिन्न स्थानों पर तलाशी जारी है.

देशभर में गैंगस्टर्स के कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार 160 अधिकारी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्र के हवाले से खबर दी है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध गिरोहों की तलाश में छापेमारी कर रही है. दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में विभिन्न स्थानों पर तलाशी जारी है.

विस्‍तृत जानकारी की प्रतीक्षा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कथित गैंगस्टरों के मादक पदार्थ-आतंकवाद से जुड़े एक मामले में तीन राज्यों में सोमवार को छापे मारे. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से कुछ गैंगस्टर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तथा गोल्डी बरार और जग्गू भगवानपुरिया के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं. ये दोनों मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी हैं.

पंजाब में गिरोह की कथित संलिप्तता

एनआईए पंजाब से मादक पदार्थ की तस्करी में पंजाब में गिरोह की कथित संलिप्तता तथा बाद में इस धन का इस्तेमाल आतंकवाद संबंधित गतिविधियों में करने संबंधी एक मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि यमुना नगर, मजीठा रोड, मुक्तसर, गुरदासपुर और गुरुग्राम में छापे मारे गये. मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही है और इस मामले में अभी तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: Sidhu Moose Wala : सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या

आपको बता दें कि मूसेवाला की 29 मई को मनसा में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वह अपने दोस्त तथा रिश्तेदार के साथ एक जीप में जवाहर के गांव जा रहे थे. इससे एक दिन पहले पंजाब पुलिस ने अस्थायी रूप से उनकी सुरक्षा कम कर दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बरार ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें