कांगड़ा : पंजाबी सूफी गायक मनमीत सिंह की मौत करेरी झील में फिसल कर गिर जाने के कारण हुई थी. इस बात का खुलासा बुधवार को हिमाचल पुलिस ने किया है. साथ ही मनमीत के साले ने भी फिसल कर करेरी झील में गिरने की बात कही है.
They (singer Manmeet Singh & friends) went in two groups. On return, Manmeet slipped while crossing a rivulet & fell in the Kareri lake. His body was recovered with the help of locals & police. After post mortem, his body will be handed to his family: Vipin Kumar, SHO, Mcleodganj pic.twitter.com/D4wLHLno3A
— ANI (@ANI) July 14, 2021
एएनआई के मुताबिक, मैकलोडगंज के एसएचओ विपिन कुमार ने बुधवार को बताया कि गायक मनमीत सिंह और उसके दोस्त दो ग्रुप में गये थे. वापसी में मनमीत नाले को पार करते समय फिसल कर करेरी झील में गिर गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा.
वहीं, पंजाबी सूफी गायक मनमीत सिंह के साले अमन ने भी बताया कि मनमीत सिंह उस चीज का हिस्सा थे, जिसे पंजाब सैन बंधुओं के नाम से जानता है. शुक्रवार को छह लोग अमृतसर से करेरी झील की यात्रा पर गये थे. नीचे आते समय उन्हें कूद कर पार करना पड़ा. इसमें वह फिसल गया और 1-2 सेकेंड के भीतर यह सब हो गया.
मालूम हो कि पंजाबी गायक मनमीत सिंह का शव कांगड़ा जिले के करेरी झील इलाके से बरामद किया गया था. इसकी पुष्टि कांगड़ा के एसएसपी विमुक्त रंजन ने भी की है. मनमीत सिंह का सिंगिंग ग्रुप सेन ब्रदर्स (Sen Brothers) के सदस्य थे. वह प्रसिद्ध सूफी गायक थे. देश के साथ-साथ विदेशों में भी वे शो करते थे.
मनमीत सिंह का शव मंगलवार की शाम को बरामद किया गया था. मालूम हो कि करेरी झील धर्मशाला से करीब नौ किलोमीटर दूर पहाड़ पर है. यहां लोग घूमने के साथ-साथ ट्रैकिंग के लिए भी आते हैं. बर्फ पिघलने से झील में पानी जमा होता है.