सीएम अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग तेज, बागी मंत्री आज हरीश रावत से करेंगे मुलाकात, दिल्ली जाने का भी प्लान

ताजा मामला है कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ चार मंत्रियों ने बगावत कर दिया है. वहीं, आज सभी बगावती मंत्री हरीश रावत से मुलाकात करेंगे. बता दें, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, सुखजिंदर सिंह रंधावा और चरणजीत सिंह चन्नी ने बगावत का झंड़ा बुलंद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2021 9:17 AM
an image

पंजाब में विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है. सियासी दल चुनावी तैयारी में जुटने लगे हैं. लेकिन, इससे इतर कांग्रेस में कैप्टन और सिद्दू की जंग खत्म ही नहीं हो रही है. ताजा मामला है कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ चार मंत्रियों ने बगावत कर दिया है. वहीं, आज सभी बगावती मंत्री हरीश रावत से मुलाकात करेंगे. बता दें, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, सुखजिंदर सिंह रंधावा और चरणजीत सिंह चन्नी ने बगावत का झंड़ा बुलंद किया है.

इससे पहले, मंगलवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर तीन मंत्रियों, 24 विधायकों और प्रदेश कांग्रेस महासचिव परगट सिंह ने बैठक करके कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की. बैठक के बाद तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया और चरनजीत सिंह चन्नी ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा. वे चाहते हैं कि कैप्टन को बदला जाये, तभी पंजाब में अगले चुनाव में कांग्रेस वापसी कर सकेगी.

सूत्रों के अनुसार, बैठक में चार मंत्रियों और एक विधायक का एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया गया, जो नयी दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मिल कर पंजाब कांग्रेस की मौजूदा स्थिति की जानकारी देगा. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत से भी बात की. आज इनकी रावत से मुलाकात होगी. रावत से चर्चा के बाद ये दिल्ली में कांग्रेस हाइकमान से भी मुलाकात करेंगे.

वहीं, मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कई विधायक 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस द्वारा किये गये उन वादों को लेकर चिंतित हैं, जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है. हमें अब विश्वास नहीं है कि इन मुद्दों का समाधान किया जायेगा. चन्नी ने कहा कि वे इन मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी आलाकमान से बैठक के लिए समय मांगेंगे. उन्होंने कहा कि उनके अलावा तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, सुखजिंदर सिंह रंधावा और परगट सिंह पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे.

इन मुद्दों पर है विवाद: बरगाड़ी कांड, नशे के सौदागरों को पकड़ना, बिजली समझौता, बस, केबल नेटवर्क, रेत, गन्ने की कीमत को लेकर पंजाब कांग्रेस के कई विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री अमरिंदर से नाराज हैं. इन विधायकों और मंत्रियों का कहना है कि सरकार घोषणापत्र के मुताबिक काम नहीं कर रही है, जिससे लोगों में नाराजगी है.

Posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version