Pushkar singh dhami Khatima Election Results: उत्तराखंड के खटीमा सीट से पुष्कर सिंह धामी पीछे

Pushkar singh dhami Khatima Election Results 2022: उत्तराखंड बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी राज्य बीजेपी में सक्रिय हुए. जिसके तहत राज्‍य बीजेपी ने 2002 से 2008 तक लगातार दो बार पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 10:13 AM

Pushkar singh dhami Khatima Election Results 2022: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पड़ने वाली खटीमा सीट से प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं. यहां आज मतगणना जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार खटीमा सीट से धामी पीछे चल रहे हैं. यह सीट प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है. पुष्कर सिंह धामी दो बार पहले भी यहां से एमएलए रह चुके हैं. उत्तराखंड की स‍ि‍यासत में 45 साल के पुष्कर सिंह धामी का नाम बीते वर्ष अचानक सुर्खियों में आया. उत्तराखंड में सत्‍ता परिवर्तन करते हुए बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था. इसी के साथ पुष्कर सिंह धामी के नाम उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

Also Read: Uttarakhand Election Results Live: हरीश रावत ने मतगणना के पहले पूजा की, काउंटिंग कुछ देर में
2021 में उत्तराखंड के ग्यारहवें मुख्यमंत्री के रूप में ली थी शपथ

बता दें कि पुष्‍कर सिंह धामी ने 3 जुलाई 2021 को उत्तराखंड के ग्यारहवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. साधारण परिवार से आने वाले पुष्‍कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की राजनीति में एंट्री 2002 में मुख्यमंत्री रहे भगत सिंह कोश्‍यारी के ओएसडी के तौर पर की थी. सैनिक परिवार से संबंध रखने वाले पुष्‍कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को प‍िथौरागढ़ ज‍ि‍ले स्‍थ‍ित डीडीहाट तहसील के टुण्डी गांव में हुआ था. उनके पिता सेना में पोस्टेड थे और उनकी शुरुआती शिक्षा गांव के ही स्कूल में हुई. बाद में इनका प‍र‍िवार खटीमा में आ गया. जहां से धामी ने 12वीं तक की पढ़ाई गई. आगे की पढ़ाई उन्होंने लखनऊ यून‍िवर्स‍िटी में पूरी की.

लखनऊ में छात्र नेता के तौर पर शुरू की थी राजनीति

लखनऊ में एबीवीपी के छात्र नेता के तौर पर उन्होंने राजनीति शुरू की थी. 2000 में उत्तराखंड के गठन से पहले ही पुष्कर सिंह धामी लखनऊ यून‍िवर्स‍िटी की छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे. बताया जाता है कि लखनऊ यून‍िवर्स‍िटी में पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि एबीवीपी से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक के पद पर भी कार्य किया.

खटीमा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक हैं पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी राज्य बीजेपी में सक्रिय हुए. जिसके तहत राज्‍य बीजेपी ने 2002 से 2008 तक लगातार दो बार पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. अपने इस जिम्मेदारी में पुष्कर सिंह धामी ने पूरे राज्‍य से बड़ी संख्या में युवाओं को बीजेपी में जोड़ा. 2007 में जब उत्तराखंड में बीजेपी की वापसी हुई तो 2010 में पुष्कर सिंह धामी को राज्य सरकार ने दर्जा मंत्री बनाया गया और उन्हें उपाध्यक्ष शहरी अनुश्रवण समिति बनाया गया. उत्तराखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊधमसिंह नगर जिले की खटीमा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह सीट 2012 में सामान्‍य हुई थी और इसके बाद से इस सीट से पुष्कर सिंह धामी लगातार दो बार से विधायक हैं. वह 2012 और 2017 का चुनाव इस सीट से जीत चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version