Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल (2025) भारत आ सकते हैं. यहां वो वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आएंगे. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हालांकि दौरे की तारीख अभी तय नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि राजनयिक चैनलों के माध्यम से तारीखें तय की जाएगी. बता दें, पिछला वार्षिक शिखर सम्मेलन मास्को में आयोजित किया गया था, जिसके लिए प्रधानमंत्री मास्को गए थे. पीएम मोदी 22 वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 8 और 9 जुलाई 2024 को रूस दौरे पर गए थे. क्रेमलिन के सहायक यूरी उशाकोव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन को भारत आने का निमंत्रण भेजा है.
पुतिन के दौरे की तय नहीं हुई है तारीख
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा की तारीखें 2025 की शुरुआत में निर्धारित की जाएगी. यूरी उशाकोव ने कहा कि हमें पीएम मोदी का निमंत्रण मिला है और हम निश्चित रूप से इस पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगे. साल 2022 में यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बाद राष्ट्रपति पुतिन की यह पहली भारत यात्रा होगी. भारत ने हमेशा यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष को हल करने के लिए शांति और कूटनीति की वकालत की है.
वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने आ सकते हैं पुतिन
भारत और रूस का संबंध बहुत पुराना और प्रगाढ़ है. दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए हैं. हर साल वार्षिक सम्मेलन होता है. पिछला वार्षिक शिखर सम्मेलन मास्को में आयोजित किया गया था. जिसमें शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्को गए थे. इसी कड़ी में क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने 2 दिसंबर को कहा था कि राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के बीच साल में एक बार बैठक करने का समझौता है. इस बार रूस की बारी है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी नियमित संपर्क में रहते हैं. हर दो महीने में एक बार फोन पर दोनों नेताओं की बातचीत होती है. दोनों नेता व्यक्तिगत रूप से भी बैठक करते हैं. भारत और रूस संबंधों को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से भी सम्मानित किया गया है.