Loading election data...

दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट के ‘कार्गो होल्ड’ से निकलने लगा धुआं, पाकिस्तान में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

कतर एयरवेज की क्यूआर579 फ्लाइट को तकनीकी खराबी की वजह से पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भरी थी और दोहा जा रही थी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 100 से अधिक यात्री सवार थे. कार्गो होल्ड में से धुआं निकलने के संकेत के बाद आपात स्थिति की घोषणा की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 12:24 PM

Qatar Airways News : कतर एयरवेज की क्यूआर579 फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते पाकिस्तान में उतारना पड़ा. जानकारी के अनुसार‘कतर एयरवेज़’ के दिल्ली से दोहा (doha flight) जा रहे फ्लाइट के ‘कार्गो होल्ड’ में से धुआं निकलने के संकेत मिले जिसके बाद सोमवार को कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस बात की जानकारी विमान कम्पनी की ओर से दी गई है.

विमान कम्पनी ने क्‍या कहा

मामले को लेकर विमान कम्पनी की ओर से एक बयान जारी किया गया है. अपने बयान में विमान कम्पनी ने बताया कि फ्लाइट कराची में सुरक्षित उतर गया है, जहां आपात सेवाएं उसकी जांच कर रही हैं. सभी यात्रा सुरक्षित हैं. यात्रियों को सीढ़ियों के जरिए फ्लाइट से उतारने का काम किया गया. कम्पनी ने कहा कि घटना की जांच जारी है और यात्रियों को दोहा तक पहुंचाने के लिए राहत उड़ान की व्यवस्था की जा रही है.

कार्गो होल्ड से निकला धुआं

विमान कम्पनी की ओर से कहा गया है कि हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं, आगे की यात्रा के लिए उनकी सहायता कंपनी की ओर से की जाएगी . ‘कतर एयरवेज़’ ने कहा कि 21 मार्च को दिल्ली से दोहा जा रहे फ्लाइट नंबर क्यूआर579 के कार्गो होल्ड में से धुआं निकलने के संकेत के बाद आपात स्थिति की घोषणा की गई और उसे कराची में सुरक्षित उतार लिया गया.

Also Read: VIDEO : अल्मोड़ा का प्रदीप सोशल मीडिया पर फैला रहा सनसनी, पूरा देश कर रहा सलाम, जानिए आखिर क्यों?
100 से अधिक यात्री थे सवार

कतर एयरवेज की क्यूआर579 फ्लाइट को तकनीकी खराबी की वजह से पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भरी थी और दोहा जा रही थी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 100 से अधिक यात्री सवार थे. कतर एयरवेज ने कहा कि एयरलाइन ने कहा कि घटना की फिलहाल जांच की जा रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version