दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 से जूझ रहे हेल्थ वर्कर्स को 1 लाख फूड पैकेट बांटेगी क्वेकर इंडिया
देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 महामारी (COVID 19 Pandemic) से जूझ रहे चिकित्साकर्मियों (Health workers) को खाने के लिए पेप्सिको इंडिया (Pepsicco India) की अनुषंगी क्वेकर इंडिया (Quaker India) तकरीबन 1 लाख फूड पैकेट बांटेगी. पेप्सिको इंडिया की ओट्स श्रेणी की यूनिट क्वेकर ओट्स इंडिया ने दिल्ली के अस्पतालों के कर्मचारियों को एक लाख से अधिक खाने के पैकेट वितरित करने की योजना तैयार की है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में गुरुवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि इस पहल के तहत उन सरकारी अस्पतालों में क्वेकर ओट्स वेंडिंग मशीन लगाये जायेंगे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं. कंपनी की इस पहल को स्माइल फाउंडेशन का सहयोग प्राप्त है.
नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 महामारी (COVID 19 Pandemic) से जूझ रहे चिकित्साकर्मियों (Health workers) को खाने के लिए पेप्सिको इंडिया (Pepsicco India) की अनुषंगी क्वेकर इंडिया (Quaker India) तकरीबन 1 लाख फूड पैकेट बांटेगी. पेप्सिको इंडिया की ओट्स श्रेणी की यूनिट क्वेकर ओट्स इंडिया ने दिल्ली के अस्पतालों के कर्मचारियों को एक लाख से अधिक खाने के पैकेट वितरित करने की योजना तैयार की है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में गुरुवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि इस पहल के तहत उन सरकारी अस्पतालों में क्वेकर ओट्स वेंडिंग मशीन लगाये जायेंगे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं. कंपनी की इस पहल को स्माइल फाउंडेशन का सहयोग प्राप्त है.
एम्स (AIIMS) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और नयी दिल्ली के उपायुक्त अभिषेक सिंह ने कंपनी की इस पहल की शुरुआत की. कंपनी ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल तथा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) में क्वेकर ओट्स वेंडिंग मशीनें लगायी जा रही हैं.
स्माइल फाउंडेशन (Smile Foundation) के सह-संस्थापक एवं ट्रस्टी शांतनु मिश्रा ने कहा, ‘पेप्सिको का डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के लिए की जा रही इस अनूठी पहल में सहयोग देना हमारे लिए सम्मान का विषय है. स्माइल फाउंडेशन अपने विभिन्न अभियानों के जरिये न सिर्फ समाज के पिछड़े तबकों का समर्थन करता आ रहा है, बल्कि कोविड-19 के खिलाफ अभियान में डटे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों समेत अन्य कोरोना योद्धाओं को भी समर्थन दे रहा है. यह लड़ाई हम सभी को मिल-जुलकर जीतनी है.
Also Read: कोरोना वायरस : एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के दावों के बीच देश में बड़ी तैयारी
पेप्सिको इंडिया के वरिष्ठ निदेशक तथा खाद्य श्रेणी के प्रमुख डिलेन गांधी ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों के दौरान डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में अत्यंत दयाभाव तथा साहस का परिचय दिया है. हमारा मानना है कि विभिन्न ब्रांड एवं संगठन इस अभूतपूर्व समय में देश को मदद देने के लिये अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं.’
Posted By : Vishwat Sen