Loading election data...

Queen Elizabeth II के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, 17 सितंबर को जाएंगी लंदन

Queen Elizabeth Death: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी. 19 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ महारानी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

By Samir Kumar | September 14, 2022 4:47 PM

Queen Elizabeth Death: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना जताने के लिए 17 से 19 सितंबर तक लंदन की यात्रा करेंगी. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में 8 सितंबर को निधन हो गया था. उनका 19 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

8 सितंबर को हुआ था महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी के निधन पर शोक जताया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर 12 सितंबर को यहां ब्रिटिश हाई कमीशन गए और भारत की ओर से संवेदना जताई. महारानी के निधन पर भारत ने रविवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया था.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किया गया बयान

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 70 साल के शासनकाल में, भारत और ब्रिटेन के संबंध काफी विकसित और प्रगाढ़ हुए हैं. राष्ट्रमंडल के प्रमुख के रूप में उन्होंने दुनिया भर के लाखों लोगों के कल्याण के लिए अहम भूमिका निभाई.

महारानी के ताबूत को 4 दिन के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम को स्कॉटलैंड से लंदन पहुंचा. उनके ताबूत को अंतिम रात बकिंघम पैलेस में रखा जाएगा. महारानी के ताबूत को बुधवार से 4 दिन के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा और सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. महारानी का ताबूत जब लंदन के लिए एडिनबरा हवाई अड्डे से भेजा गया तब वहां पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई.

Also Read: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पास आखिर कितनी थी संपत्ति ? यह बात आयी सामने

Next Article

Exit mobile version