Queen Elizabeth II Funeral: आज होगा ब्रिटेन का सबसे बड़ा राजकीय अंतिम संस्कार, जानें पूरा शेड्यूल

Queen Elizabeth II Funeral: बता दें कि 70 साल पहले महारानी एलिजाबेथ के पिता जॉर्ज-6 का शाही परंपरा के साथ अंतिम संस्कार हुआ था. 70 साल बाद बदलाव यह होगा कि चूंकि अब डिजिटल युग है, लिहाजा इसे लाइव टेलिकास्ट किया गया तो अरबों लोग घर बैठकर देख सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 8:46 AM
an image

Queen Elizabeth II Funeral: ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिज़ाबेथ 2 का सोमवार 19 सितंबर को अंतिम संस्कार होगा. इस अंत्येष्टि कार्यक्रम कार्यक्रम को दुनिया का सबसे बड़ा अंतिम संस्कार कहा जा रहा है. इसके पीछे का कारण यह है कि न तो ब्रिटेन और न ही दुनिया के इतिहास में ऐसा कभी हुआ है. साथ ही यह ब्रिटेन के 70 साल का इतिहास भी बदल देगा. बता दें कि 70 साल पहले महारानी एलिजाबेथ के पिता जॉर्ज-6 का शाही परंपरा के साथ अंतिम संस्कार हुआ था. 70 साल बाद बदलाव यह होगा कि चूंकि अब डिजिटल युग है, लिहाजा इसे लाइव टेलिकास्ट किया गया तो अरबों लोग घर बैठकर देख सकेंगे.

कड़ाके की ठंड में भूखे प्यासे खड़े है लोग

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शाही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि वेस्टमिंस्टर हॉल में अपनी महारानी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग कड़ाके की ठंड में 8 किलोमीटर तक लंबी कतारों में भूखे प्यासे खड़े रहे हैं. आम लोग महारानी की एक झलक ब्रिटिश टाइम के हिसाब से सोमवार सुबह 6.30 बजे, भारत में दिन में 11 बजे तक ही कर सकते हैं. ऐसे में भीड़ बढ़ती जा रही है.

लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा अंतिम संस्कार

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार ब्रिटिश समय के अनुसार 11 बजे होगा. इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रिटेन के ऐतिहासिक चर्च लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में किया जाएगा. बता दें कि यह वही जगह पर ब्रिटेन के राजाओं और रानियों को ताज पहनाया जाता है. इसे भारत में लगभग 3.30 बजे देखा जा सकता है.

Also Read: Mohali MMS Case: छात्रा के फोन से मिले आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस करा रही मोबाइल की फॉरेंसिक जांच

पारंपरिक बिगुल बजाकर दी जाएगी अंतिम विदाई

बता दें कि यह शाही समारोह का कार्यक्रम करीब दो घंटे तक चलेगा. इस दौरान महारानी को अंतिम विदाई देने के लिए पारंपरिक रुप से बिगुल बजाया जाएगा. महारानी के अंतिम संस्कार के दौरान समूचे ब्रिटेन में दो मिनट का राष्ट्रीय मौन रहेगा. इस कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल रहेंगी. बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन 8 सितंबर को 96 वर्ष की आयु में हो गया था. एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली शाही हस्ती रहीं. उन्होंने 70 साल तक ब्रिटेन पर शासन किया.

Exit mobile version