भोपाल : ग्वालियर में हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी नेताओं ने ही सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं. वहीं, भाजपा नेता ने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा है. मालूम हो कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी की हत्या करनेवाले नाथूराम गोडसे को लेकर भाजपा के खिलाफ मुखर रही है.
बाबूलाल चौरसिया ग्वालियर के वार्ड-44 वार्ड से पार्षद रहे हैं. इस वार्ड में देश का इकलौता नाथूराम गोडसे का मंदिर है. यही नहीं, साल 2017 में नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापना कर उन्होंने पूजा की थी.
मामले पर विवाद बढ़ने पर बाबूलाल चौरसिया ने सफाई देते हुए अब कहा है कि ”मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं. हिंदू महासभा ने अंधेरे में मुझे रख कर नाथूराम गोडसे की पूजा करायी थी. हिंदू महासभा की विचारधारा मेरे मन में समाहित नहीं हो सकती है.”
बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने के पार्टी में ही सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस सांसद अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ”महात्मा गांधी और गांधी विचारधारा के हत्यारे के खिलाफ, मैं खामोश नही बैठ सकता हूं.” उन्होंने सवाल उठाते हुए लिखा कि ”बापू हम शर्मिंदा है.”
महात्मा गांधी और गांधी विचारधारा के हत्यारे के खिलाफ, मैं खामोश नही बैठ सकता हूँ । pic.twitter.com/SchflHvUqf
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) February 26, 2021
मालूम हो कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर सूचना दी थी कि ”हिंदू महासभा के नेता कांग्रेस में शामिल. ग्वालियर के वार्ड 44 के पार्षद एवं हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया आज प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए.”
हिन्दू महासभा के नेता कांग्रेस में शामिल :
— MP Congress (@INCMP) February 24, 2021
ग्वालियर के वार्ड 44 के पार्षद एवं हिन्दू महासभा के नेता श्री बाबूलाल चौरसिया आज प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।
श्री चौरसिया जी का कांग्रेस परिवार में स्वागत है। pic.twitter.com/wIwQ3HBmil
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ”गोडसे का पुजारी] अब करेगा कांग्रेस की सवारी.” साथ ही कहा है कि ”नाथूराम गोडसे के पुजारी को पार्टी में शामिल करने से मध्य प्रदेश कांग्रेस का दोहरा चरित्र ही सामने आता है. उसके लिए तो ‘गांधी’ के नाम पर सिर्फ तथाकथित ‘गांधी परिवार’ ही अहम है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नहीं.”
"गोडसे का पुजारी अब करेगा कांग्रेस की सवारी"
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 25, 2021
नाथूराम गोडसे के पुजारी को पार्टी में शामिल करने से @INCMP का दोहरा चरित्र ही सामने आता है। उसके लिए तो #Gandhi के नाम पर सिर्फ तथाकथित गांधी परिवार ही अहम है, राष्ट्रपिता #MahatmaGandhi जी नहीं।@BJP4India @BJYM @BJP4MP @INCIndia pic.twitter.com/dIiCpWN0e3