20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rafale Plane : लादेन के गुर्गे और गद्दाफी सेना पर बरपा चुका है कहर, जानें राफेल फाइटर प्लेन की ये खासियत

Rafale aircraft price, quality and specification, Rafale fighter plane latest news : लंबे इंतजार के बाद आज फ्रांस से पांच राफेल विमान का जत्था भारत पहुंचेगा. राफेल विमान का यह पहला जत्था है तो भारत पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि राफेल विमान के भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाने के बाद वायुसेना की ताकत और अधिक बढ़ जाएगी. राफेल विमान फ्रांस द्वारा निर्मित है और यह 2007 में फ्रांस की वायुसेना में शामिल हुआ था.

Rafale fighter plane latest news : लंबे इंतजार के बाद आज फ्रांस से पांच राफेल विमान का जत्था भारत पहुंचेगा. राफेल विमान का यह पहला जत्था है तो भारत पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि राफेल विमान के भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाने के बाद वायुसेना की ताकत और अधिक बढ़ जाएगी. राफेल विमान फ्रांस द्वारा निर्मित है और यह 2007 में फ्रांस की वायुसेना में शामिल हुआ था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार राफेल विमान एक बेहद ही उच्च तकनीक क्वालिटी का विमान है. इसी फाइटर विमान के जरिए लादेन के गुर्गे को अफगानिस्तान से खत्म किया गया था. वहीं गद्दाफी के फौज को भी नेस्तनाबूद करने के लिए राफेल विमान का प्रयोग किया जा चुका है. वहीं तुर्की द्वारा लीबिया के क्षेत्रों में कब्जे की नियत से घुसपैठ की कोशिश पर भी राफेल ने पानी फेर दिया था.

कैसे करता है काम– राफेल फाइटर प्लेन तेजी से दुश्मन देशों के हथियार को खत्म करने के लिए मशहूर है. राफेल हैमर और लेजर गाइडेड मिसाइल से हमला करता है, जबकि स्कैल्प क्रूज मिसाइल से डीप स्ट्राइक करने में निपुण हैं. बता दें कि इंटेलिजेंस, सर्विलांस, टोही गतिविधियों में इस विमान ने गजब की एक्यूरेसी दिखाई है.

चीन और पाक के फाइटर से काफी आगे- बता दें कि राफेल का कॉम्बैट रेडियस 3700, एफ-16 का 4200और जे-20 का 3400 किलोमीटर है. कॉम्बैट रेडियस का मतलब होता है अपनी उड़ानस्थल से जितनी दूर विमान जाकर सफलतापूर्वक हमला कर लौट सकता है, उसे विमान का कॉम्बैट रेडियस कहते हैं. राफेल में तीन तरह की मिसाइलें लगेंगी. हवा से हवा में मार करने वाली मीटियोर मिसाइल. हवा से जमीन में मार करने वाल स्कैल्प मिसाइल. तीसरी है हैमर मिसाइल. इन मिसाइलों से लैस होने के बाद राफेल काल बनकर दुश्मनों पर टूट पड़ेगा.

मौसम विभाग की चेतावनी- समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार राफेल विमान दोपहर 2 बजे तक अंबाला एयरबेस पर पहुंच जाएगा. वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा और अंबाला इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान लगाया है.

Also Read: Rafale Fighter jet Live: दुश्मन का ‘काल’, आज भारत आ रहे हैं राफेल, अंबाला में क्या-क्या इंतजाम?

Posted By : Avinish Kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें