Rafale Fighter Aircraft राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण में 7 मार्च को होने वाले वायुशक्ति युद्धाभ्यास (Vayu Shakti Exercise) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के राफेल समेत 148 विमान अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. भारतीय वायुसेना (IAF) के मुताबिक, वायुशक्ति युद्धाभ्यास में पहली बार राफेल लड़ाकू विमान शामिल होगा.
मीडिया रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से दी जानकारी के मुताबिक, पहली बार राफेल लड़ाकू विमान इस युद्धाभ्यास में शामिल होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना अपनी तैयारियों को प्रदर्शित करने के लिए हर तीन साल में पोकरण रेंज में वायुशक्ति नाम से युद्धाभ्यास करती है.
Rafale fighter aircraft to participate in the Vayu Shakti firepower demonstration exercise for the first time. The exercise is scheduled to be held in Jaisalmer on March 7: Indian Air Force (IAF)
— ANI (@ANI) March 2, 2022
पिछली बार वायुशक्ति युद्धाभ्यास वर्ष 2019 में हुआ था. अधिकारी ने बताया कि इस साल के युद्धाभ्यास में वायुसेना के जो 148 विमान हिस्सा लेंगे, उनमें 109 लड़ाकू विमान हैं. उन्होंने बताया कि जगुआर लड़ाकू विमान, सुखोई-30 लड़ाकू विमान, मिग-29 लड़ाकू विमान, तेजस लड़ाकू विमान और अन्य विमान वायुशक्ति युद्धाभ्यास-2022 में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. बताया जा रहा है कि युद्धाभ्यास के दौरान आकाश मिसाइल प्रणाली और स्पाइडर मिसाइल प्रणाली की क्षमता का भी प्रदर्शन होगा. उन्होंने बताया कि परिवहन विमान सी-17 (C-17) और सी-130जे (C-130J) भी इस अभ्यास का हिस्सा होंगे.
Also Read: CBDT ने जारी किया 2.09 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स को 1,83,579 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड