लाइव अपडेट
राफेल के भारत पहुंचने पर पीएम मोदी ने संस्कृत के श्लोक से किया स्वागत
राफेल के भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत के श्लोक से स्वागत किया. लिखा, राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्... स्वागतम्!
Tweet
राफेल के स्वागत में गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
राफेल के स्वागत में गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट. मुझे भरोसा है कि वर्ल्ड क्लास फाइटर जेट गेम चेंजर साबित होता. पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना और पूरे देश को बधाई.
Tweet
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के दुश्मनों को दिया कड़ा संदेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत के दुश्मनों को दिया कड़ा संदेश देते हुए कहा, मुझे बेहद खुशी है कि भारतीय वायु सेना की लड़ाकू क्षमता को सही वक्त पर मजबूती मिली है. राफेल आने के से हमारी एयरफोर्स की नयी क्षमता से हमारी क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बनने वालों को चिंतित होने की जरूरत है.
Tweet
अंबाला एयरबेस पर यूं दी गई सलामी, देखें VIDEO
फ्रांस से अंबाला एयरबेस पहुंचे सभी 5 राफेल फाइटर जेट्स को सलामी दी गयी.
Tweet
सैन्य इतिहास में एक नये युग की शुरुआत : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, विमान अंबाला में सुरक्षित लैंड कर गए हैं. यह सैन्य इतिहास में भारत एक नया युग शुरू कर रहा है. उन्होंने कहा, मैं वायुसेना को बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि 17 स्क्वॉड्रन गोल्डन ऐरो अपने लक्ष्य में कामयाब रहेगा. मुझे बहुत खुशी है कि हमारी क्षमता लगातार बढ़ रही है.
Tweet
अंबाला के आसमान में गरजे राफेल विमान, परिक्रमा करके उतरे भारतीय धरती पर
अंबाला एयरबेस पर परिक्रमा करने के बाद राफेल विमान लैंड हुए. यहां लंबे वक्त से तैयारी चल रही थी. अब वायुसेना प्रमुख इसका स्वागत करेंगे और पांचों पायलटों को शाबाशी देंगे. राफेल को वॉटर सल्यूट दिया जाएगा.
Tweet
भारत पहुंचे राफेल विमान, अंबाला एयरबेस पर किया लैंड
राफेल विमान भारत पहुंच चुके हैं. पांचों विमान अंबाला एयरबेस पर करीब 3 बजे लैंड किये.
Tweet
चीन और पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा भारत का राफेल
राफेल चीन और पाकिस्तान दोनों पर भारी पड़ेगा. भारतीय वायुसेना के पास फिलहाल इस टक्कर का कोई विमान नहीं है. मल्टी रोल फाइटर जेट राफेल एकसाथ कई लक्ष्यों पर निशाना साधने में सक्षम है.
अंबाला एयरबेस पर आवाजाही बढ़ी
अंबाला एयरबेस पर आवाजाही बढ़ गई है. सेना के जवान लगातार पट्रोलिंग कर रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारी भी स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
पहला विमान ग्रुप कैप्टन हरकीरत लैंड करवाएंगे
5 राफेल विमानों की बैच में सबसे पहले विमान को वायुसेना की 17वीं गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन के कमांडिंग ऑफिसर और शौर्य चक्र विजेता ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह लैंड करवाएंगे. पीछे-पीछे 4 अन्य राफेल लैंड करेंगे.
राफेल को ला रहे सुखोई
राफेल विमानों की अगुवाई दो सुखोई एमकेआई विमान कर रहे हैं. राजनाथ सिंह ने ये जानकारी दी.
देखें, भारत के आसमान में राफेल की उड़ान
Tweet
वायुसेना प्रमुख अंबाला पहुंचे
राफेल विमानों के स्वागत के लिए वायुसेना प्रमुख दिल्ली से अंबाला पहुंच चुके हैं. वो अधिकारियों के साथ एयरबेस के पास चर्चा कर रहे हैं.
स्वागत में क्या कहा गया
आईएनएस कोलकाता से भेजा गया संदेश- डेल्टा 63: ऐरो लीडर, आपका हिंद महासागर में स्वागत है. तो राफेल लीडर ने कहा- बहुत धन्यवाद. भारतीय युद्धपोत समुद्र की रखवाली में हैं, हम आश्वस्त है. आईएनएस कोलकाता- आप शान से आसमान को छुएं. हैपी लैंडिंग.
भव्य स्वागत की तैयारी
मीडिया को अब राफेल विमानों की फोटोग्राफी की इजाजत मिल गई है. अंबाला में फिलहाल मौसम साफ है. राफेल के वायुसेना में शामिल होने के बाद एक तरह से भारत आसमान में राज करेगा. अंबाला एयरबेस पर राफेल विमानों के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है.
Tweet
कंट्रोल रूम से किया गया स्वागत
यूएई से उड़ान भरने के बाद राफेल विमान भारतीय वायुसीमा में दाखिल हो गए हैं. कंट्रोल रूम ने इन पांचों विमानों का स्वागत किया और बेस्ट ऑफ लक कहा. आईएनएस कोलकता से ऑडियो जारी किया गया जिसमें हैप्पी लैंडिंग की शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
Tweet
यूएई से उड़े राफेल
सूत्रों के मुताबिक, राफेल लड़ाकू विमान यूएई से रवाना हो चुके हैं. दोपहर 2 से 2:30 बजे के बीच ये अंबाला एयरबेस पर पहुंच जाएंगे.
काउंटडाउन शुरू
राफेल के आगमन को लेकर बड़ी अपडेट है. करीब दो बजे पांचों राफेल विमान भारत पहुंचेंगे. अंबाला में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. वायुसेना प्रमुख इस दौरान अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहेंगे.
तो पायलट होंगे कोरेंटिन
एक चैनल से बातचीत में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष पीवी नाईक कहा कि जैसे ही राफेल विमान अंबाला एयरबेस पहुंचेगा, उसका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इसके बाद राफेल विमान को लेकर आए पायलट को कोरेंटिन किया जा सकता है. इस बीच ग्राउंड क्रू अफसर राफेल विमानों में जरूरी सामान और हथियार लगाएंगे.
राफेल को वाटर कैनन सैल्यूट
अंबाला में इस मौके पर राफेल को लाने वाले पायलटों के परिवार भी मौजूद रहेंगे. लैंडिंग के बाद राफेल को ‘वाटर कैनन सैल्यूट’ दिया जाएगा. फिर पांचों राफेल एक कतार में खड़े किए जाएंगे. इसके बाद सैन्य समारोह होगा.
अंबाला में बारिश की संभावना
राफेल के अंबाला पहुंचने का संभावित समय दोपहर 2 बजे का है, मौसम के चलते इसमें बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज अंबाला में बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है.
Rafale: राफेल लड़ाकू विमान भारत को कैसे मजबूत करेगा? इस फाइटर जेट जुड़े अहम सवाल और उनके जवाब पढ़ें
राफेल आने से पहले राजनीति शुरू
कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राफेल की कीमत को लेकर सरकार से सवाल किए हैं. उन्होंने ट्विट कर कहा कि ट्वीट कर कहा, एक राफेल की कीमत कांग्रेस सरकार में 743 करोड़ रुपए तय की गई थी. लेकिन 'चौकीदार' महोदय कई बार संसद में और संसद के बाहर भी मॉमग करने के बावजूद आज तक एक राफ़ेल कितने में ख़रीदा है, बताने से बच रहे हैं. क्यों? क्योंकि चौकीदार जी की चोरी उजागर हो जायेगी!! “चौकीदार” जी अब तो उसकी क़ीमत बता दें!!
Tweet
अंबाला में मौसम रहा खराब तो यहां होगी राफेल की लैंडिंग
अंबाला में अगर मौसम खराब रहा तो जोधपुर एयरबेस पर राफेल लड़ाकू विमानों की लैंडिंग कराई जा सकती है. राफेल सिर्फ लड़ाकू विमान ही नहीं है बल्कि उसका महत्व यह भी है कि भारत राजनीतिक और सैन्य दोनों दृष्टि से फैसला करने में सक्षम है.
वायुसेना प्रमुख की मौजूदगी में अंबाला पहुंचेगी राफेल की पहली खेप
वायुसेना प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया रणनीतिक और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अंबाला एयरबेस पर बुधवार दोपहर पांच राफेल विमानों को प्राप्त कर उन्हें भारतीय वायुसेना में शामिल करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि पांच लड़ाकू विमानों का यह बेड़ा आज दोपहर एयरबेस पर पहुंच रहा है. हालांकि, इन विमानों को औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल करने के लिए मध्य अगस्त के आसपास समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है.
Rafale: आज भारत आएगा राफेल फाइटर जेट , यूएई में जहां रुका था, उसके नजदीक ईरान ने किया मिसाइल हमला
आज दो बजे तक होगी लैंडिंग
सोमवार को राफेल विमानों ने फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद एक बार हवा में ही उनकी फ्यूलिंग हुई. जिसके बाद पांचों लड़ाकू विमान यूएआ के अल दाफरा बेस पर रुके. बुधवार सुबह सभी विमान यहां से उड़ान भरेंगे, जिसके बाद दोपहर दो बजे तक वो भारत के अंबाला पहुंच सकते हैं.
Rafale: भारतीय राफेल, पाकिस्तानी F-16 या चीन का J-20, जानिए कौन सा फाइटर जेट है सबसे ज्यादा ताकतवर?
4 गांवों में धारा 144
राफेल के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर उतरने के ऐतिहासिक पलों का गवाह बनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना के चलते अंबाला में बुधवार को धारा 144 लगा दी गई है. इसके साथ ही फोटोग्राफी और विडियोग्राफी पर भी पाबंदी लगी रहेगी. लड़ाकू विमान राफेल के लिए अत्याधुनिक हैंगर और हथियारों को रखने के लिए भंडारगृह को तैयार किया गया है. राफेल की सुरक्षा को देखते हुए अंबाला एयरबेस से नजदीक 4 गांवों में धारा 144 लगा दी गई है. पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है. लोग छत पर भी इकट्ठा नहीं हो सकते हैं और राफेल की लैंडिंग के वक्त फोटो भी नहीं ले सकते
Tweet
ड्रोन को मार गिराने के आदेश
अंबाला में राफेल की लैंडिंग के दौरान तीन किलोमीटर के दायरे में नजर आते ही ड्रोन को मार गिराने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि इन विमानों को फ्रांस से प्रशिक्षित पायलट ला रहे हैं. राफेल विमानों को लाने की जिम्मेदारी भारतीय वायुसेना के पायलट्स को दी गई है. इन सभी पायलट्स ने फ्रांस में ही राफेल फाइटर जेट को उड़ाने की ट्रेनिंग ली है.
तैयार करने में 3-4 घंटे
राफेल के साथ भारतीय ग्राउंड स्टाफ भी फ्रांस से ट्रेनिंग लेकर आ रहा है. वो भी अबुधाबी स्थित अल-दफरा एयरबेस पहुंचा है. किसी भी फाइटर जेट को एक लंबी उड़ान से पहले पूरी तरह सर्विस किया जाता है. सबकुछ देख-परख कर उड़ान भरी जाती है. माना जाता है कि एक जेट को पूरी तरह उड़ान भरने के लिए तैयार करने में 3-4 घंटे लगते हैं.
स्कॉवड्रन को 'गोल्डन-ऐरोज' नाम
अंबाला में ही राफेल फाइटर जेट्स की पहली स्कॉवड्रन तैनात होगी. 17वीं नंबर की इस स्कॉवड्रन को 'गोल्डन-ऐरोज' नाम दिया गया है. इस स्कॉवड्रन में 18 राफेल लड़ाकू विमान तीन ट्रेनर और बाकी 15 फाइटर जेट्स होंगे.