हैदराबाद के आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल से रैगिंग की खबर आ रही है. रैगिंग के दौरान सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट के साथ-साथ मजहबी नारे के लिए भी दबाव बनाया.
टीएस निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज
एसएचओ शंकरपल्ली ने घटना के बारे में बताया कि कुछ छात्रों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए जूनियर छात्रों पर दबाव बनाया गया और छात्रावास के कमरे में एक छात्र के साथ पिटाई भी की. एसएचओ ने बताया, जूनियर छात्रों को जय माता दी और अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया सभी आरोपियों के खिलाफ टीएस निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Telangana Police say that victim student has filed a complaint stating that he was physically&sexually harassed by 15-20 individuals in his hostel room on-campus.FIR registered u/s 307,323,450,342,506 r/w 34 IPC,Sec4 (i)(ii) of Telangana Prohibition of Ragging Act, say police.
— ANI (@ANI) November 12, 2022
छात्र ने शारीरिक और यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप
तेलंगाना पुलिस के अनुसार पीड़ित छात्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि परिसर में उसके छात्रावास के कमरे में 15-20 लोगों द्वारा उसका शारीरिक और यौन उत्पीड़न किया गया था.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
एसएचओ शंकरपल्ली ने बताया, आरोपी छात्रों के खिलाफ विभिन्न छाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी छात्रों पर धारा 307, 323, 450, 342, 506 आर/डब्ल्यू 34 आईपीसी, धारा 4 (i) (ii) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
रैगिंग का वीडियो वायरल, 12 सीनियर छात्र एक साल के लिए निलंबित
आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल में रैगिंग का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इधर प्रबंधन ने 12 सीनियर छात्रों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.