10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफ्त बिजली नहीं राघव चड्डा चाहिए बोलने वाली युवती ने अब कहा, करो नेतागीरी

सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर एक युवती ने मुफ्त बिजली नहीं आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा चाहिए लिख दिया. इस ट्वीट पर नेताओं की खूब प्रतिक्रिया आयी और राघव चड्डा ने भी जवाब दिया. राघव के ट्वीट से निराश होकर लिखा नेता, नेता ही होता है.

सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर एक युवती ने मुफ्त बिजली नहीं आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा चाहिए लिख दिया. इस ट्वीट पर नेताओं की खूब प्रतिक्रिया आयी और राघव चड्डा ने भी जवाब दिया. राघव के ट्वीट से निराश होकर लिखा नेता, नेता ही होता है. अगल कुछ महीनों में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा का एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है.

एक युवती ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे मुफ्त बिजली नहीं राघव चड्डा चाहिए. इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने युवती को जवाब दिया जिसकी खूब चर्चा हो रही है. दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा को लेकर युवती ने ट्वीट किया तो उसे मुफ्त बिजली का ‘दांव’ फेंक दिया.

बिजली कटौती से परेशान होकर एक युवती ने कीर्ति ठाकुर नाम की एक लड़की ने गुरुवार को ट्वीट किया जब भी घर आओ लाइट ही नहीं होती. इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के समर्थक गुरदीप गुरु ने लड़की को झाड़ू पर वोट देने और 24 घंटे बिजली पाने की सलाह दे दी. गुरदीप ने लिखा, इस बार AAP को वोट दो और 24 घंटे मुफ्त बिजली पाओ. इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लड़की ने लिखा, मैं राघव चाहती हूं, बिजली नहीं.

https://twitter.com/bawari_kudi/status/1421481450222743559

यह ट्वीट राघव चड्डा तक पहुंच गयी. इस ट्वीट पर उन्होंने भी मुफ्त बिजली के वादे को दोहरा दिया चड्ढा ने लिखा, मैं तो चुनाव घोषणा पत्र में नहीं हूं लेकिन मुफ्त बिजली जरूर है। केजरीवाल को वोट दीजिए और मैं वादा करता हूं कि आप 24 घंटे बिजली पाएंगी। वैसे में अपने बारे में यही वादा नहीं कर सकता . उन्होंने लिखा कि पड़ गई कलेजे पर ठंड. करो नेतागीरी, हो तो सियासत वाले ही न आखिरकार। नेता नेता ही होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें