Loading election data...

‘रघुराम राजन बन गए राजनीतिज्ञ , किसी की ओर से कर रहे पीछे से वार’, पूर्व RBI गवर्नर पर अश्विनी वैष्णव का हमला

अश्विनी वैष्णव की यह टिप्पणी रघुराम राजन के कथित बयान पर आई है, जिसमें एक सवाल पर उन्होंने कहा था कि भारत प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत मोबाइल फोन का निर्माण नहीं कर रहा, बल्कि केवल उन्हें ‘असेंबल’ कर रहा है.

By Agency | August 20, 2023 12:40 PM

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन पर शनिवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, वो एक ऐसा राजनीतिज्ञ करार दिया जो किसी की ओर से पीछे से वार कर रहे हैं.

राजन के इस बयान पर वैष्णव ने किया पलटवार

अश्विनी वैष्णव की यह टिप्पणी रघुराम राजन के कथित बयान पर आई है, जिसमें एक सवाल पर उन्होंने कहा था कि भारत प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत मोबाइल फोन का निर्माण नहीं कर रहा, बल्कि केवल उन्हें ‘असेंबल’ कर रहा है.

अश्विन वैष्णव ने रघुराम राजन को चुनाव लड़ने की दी सलाह

अश्विन वैष्णव ने जोर देकर कहा, जब अच्छे अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ बन जाते हैं, तो वे अपनी आर्थिक समझ खो देते हैं. रघुराम राजन नेता बन गए हैं. अब, उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए, चुनाव लड़ना चाहिए, चुनाव कराना चाहिए और राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. पीछे से वार करना कोई अच्छी बात नहीं है वह किसी और की ओर से ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं.

अगले दो वर्षों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में 30 प्रतिशत से अधिक वैल्यू एडिशन हासिल करेगा

मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि अगले दो वर्षों में, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में 30 प्रतिशत से अधिक मूल्यवर्धन हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन कंपनियां जल्द ही दुनिया के लिए महत्वपूर्ण मोबाइल फोन घटकों का विनिर्माण करेंगी. रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने कहा कि हर देश जिसने इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माण शुरू किया है, उसने पहले कंप्लीटली नॉक्ड-डाउन (सीकेडी) घटकों, सेमी नॉक्ड-डाउन (एसकेडी) को लाने और उत्पाद को ‘एसेंबल’ करने का मार्ग अपनाया है. इसके अलावा, सिस्टम के उत्पादन के बाद विभिन्न घटकों का उत्पादन होता है. मंत्री ने कहा कि आज वैश्विक आपूर्ति शृंखला इतनी जटिल है कि कोई भी देश ऐसा नहीं है जो 40 प्रतिशत से अधिक मूल्यवर्धन का दावा कर सके. वैष्णव के अनुसार, 40 प्रतिशत उच्चतम मूल्यवर्धन है जो कोई भी देश अपने इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए दावा कर सकता है और भारत दो साल से भी कम समय में 30 प्रतिशत से अधिक मूल्यवर्धन तक पहुंच जाएगा.

Also Read: एसबीआई रिसर्च ने रघुराम राजन के ‘हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ’ वाले बयान को खारिज किया, कहा- टिप्पणी पक्षपातपूर्ण

रघुराम राजन निपुण अर्थशास्त्री हैं : अश्विन वैष्णव

अश्विन वैष्णव ने तंज कसते हुए कहा, तो, जिस तरह की रघुराम राजन वार कर रहे हैं, यह उचित बात नहीं है. वह बहुत ही निपुण अर्थशास्त्री हैं. मैं उनसे अर्थशास्त्री बने रहने या राजनीतिज्ञ बनने का अनुरोध करता हूं. कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान आरबीआई के पूर्व गवर्नर राजन कुछ देर के लिए राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ थे.

Also Read: ”मनमोहन सिंह और रघुराम राजन का कार्यकाल सार्वजनिक बैंकों के लिए था सबसे बुरा दौर”

Next Article

Exit mobile version