मशहूर शायर राहत इंदौरी का कार्डिएक अरेस्ट से निधन, कोरोना पॉजिटिव के बाद अस्पताल में थे भर्ती
मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे. कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद इंदौरी को एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया था. कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आज सुबह खुद राहत इंदौरी ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 के शुरूआती लक्षण दिखायी देने पर कल (सोमवार) मेरी कोरोना वायरस की जांच की गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. इंदौरी ने ट्वीट में आगे कहा, दुआ कीजिये (मैं) जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं.
मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे. कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद इंदौरी को एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया था. अरबिंदो अस्पताल के डॉ विनोद भंडारी ने बताया, उर्दू कवि राहत इंदौरी का निधन अस्पताल में हुआ. उन्हें आज दो बार दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें 60% निमोनिया था.
राहत इंदौरी को इंदौर के छोटी खजरानी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. यह जानकारी राहत इंदौरी के ट्विटर हैंडल से दी गई है. ट्वीट के जरिये लोगों से घर से ही दुआ करने की अपील की गयी है.
कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आज सुबह खुद राहत इंदौरी ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 के शुरूआती लक्षण दिखायी देने पर कल (सोमवार) मेरी कोरोना वायरस की जांच की गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. इंदौरी ने ट्वीट में आगे कहा, दुआ कीजिये (मैं) जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं.
निधन के बाद राहत इंदौरी के ट्विटर अकाउंट से मैसेज किया गया जिसमें बताया गया कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके अकाउंट से किया गया ट्वीट, राहत साहब का Cardiac Arrest की वजह से आज शाम 05:00 बजे इंतकाल हो गया है….. उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ कीजिये….
राहत साहब का Cardiac Arrest की वजह से आज शाम 05:00 बजे इंतेक़ाल हो गया है…..
उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ कीजिये….
— Dr. Rahat Indori – forever (@rahatindori) August 11, 2020
राहत इंदौरी को अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया हो गयी थी. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था और कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही थी. इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया था कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण उनके पिता पिछले साढ़े चार महीने से घर में ही थे. वह केवल अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिये घर से बाहर निकल रहे थे.
Also Read: Coronavirus Outbreak : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
उन्होंने बताया था कि इंदौरी को पिछले पांच दिन से बेचैनी महसूस हो रही थी और डॉक्टरों की सलाह पर जब उनके फेफड़ों का एक्स-रे कराया गया, तो इनमें निमोनिया की पुष्टि हुई. बाद में जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. सतलज ने बताया कि उनके पिता हृदय रोग और मधुमेह सरीखी पुरानी बीमारियों से पहले ही जूझ रहे थे. इंदौरी के कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी के बाद कई हस्तियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था, प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. गौरतलब है कि शायरी की दुनिया में कदम रखने से पहले, इंदौरी एक चित्रकार और उर्दू के प्रोफेसर थे. वह हिन्दी फिल्मों के लिये गीत भी लिख चुके हैं और दुनिया भर के मंचों पर काव्य पाठ कर चुके हैं.
Posted By: Pawan Singh