Rahul Gandhi Birthday : वो मौके जब राहुल गांधी सुर्खियों में रहे

rahul gandhi, rahul gandhi age, rahul gandhi birthday : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 50वां जन्मदिन है. कोरोना महामारी को देखते हुए राहुल ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय किया है. 2004 में राजनीति में कदम रखने वाले राहुल आज तक किसी सरकार में शामिल नहीं हुए बता दें कि राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़े थे. राहुल इस चुनाव में जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे. परिवारवाद से राजनीति में आने वाले राहुल कई मौकों पर मीडिया और देश में सुर्खियों में रहे, आइये जानते हैं.

By AvinishKumar Mishra | June 19, 2020 1:00 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 50वां जन्मदिन है. कोरोना महामारी को देखते हुए राहुल ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय किया है. 2004 में राजनीति में कदम रखने वाले राहुल आज तक किसी सरकार में शामिल नहीं हुए बता दें कि राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़े थे. राहुल इस चुनाव में जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे. परिवारवाद से राजनीति में आने वाले राहुल कई मौकों पर मीडिया और देश में सुर्खियों में रहे, आइये जानते हैं.

भट्टा पारसौल गांव पहुंचकर- ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस वे परियोजना निर्माण में किसान अपनी जमीन नहीं देना चाहते थे, इसी दौरान भट्टा पारसौल गांव के किसान धरने पर बैठ गए. किसान की मांग को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने मानने से इंकार कर दिया, जिसके बाद राहुल गांधी तत्कालीन कांग्रेस प्रभारी दिग्विजय सिंह के बाद भट्टा पारसौल गांव पहुंच गये. राहुल तड़के सुबह ही धरनास्थल पर पहुंच गए थे, जिसके बाद वहां पर काफी हंगामा हुआ. दिनभर एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया था.

अध्यादेश फाड़ दिया- सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 2013 में एक फैसला दिया था, फैसले के अनुसार वो दागी नेता जो 2 या 2 से अधिक साल तक जेल की सजा पा चुके हैं, उन्हें अपनी सदस्यता गंवानी पड़ेगी. इसके साथ ही वो सज की अवधि के अलावा 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. इस फैसले के खिलाफ मनमोहन सरकार अध्यादेश लाना चाहते थे, जिसे राहुल ने मीडिया के सामने फआड़ दिया था. यह मामला मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा.

Also Read: राहुल गांधी ने लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर केंद्र सरकार पर किया हमला, कहा- अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक है अहंकार

मंदसौर किसान आंदोलन – एमपी के मंदसौर में जून 2017 में एक हिंसक झड़प के दौरान 6 पुलिस की गोली से 6 किसानों की मौत हो गई, किसानों की मौत के बाद राहुल गांधी राजल्थान होते हुए मंदसौर पहुंचे. जहां पर दिन भर पुलिस और उनके बीच नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा. राहुल कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के साथ बाइक पर पीड़ित के घर पहुंचे. हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया था.

पीएम से गले मिलने के बाद– संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोलने के बाद अचानक से मीडिया में एक तस्वीर तैरने लगी. यह तस्वीर राहुल गांधी और पीएम मोदी की थी. दरअसल, भाषण के बाद राहुल ने पीएम मोदी के सीट पर जाकर उनसे गले मिल लिया.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version