राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया चीन के साथ तिरंगे का सौदा करने का आरोप, कहा- ड्रैगन के आगे नतमस्तक PM
राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, सच्चा देश भक्त वो है, जो अपने देश पर कोई आंच न आने दे. सच्चा देशप्रेमी वो है, जो देश के एक-एक इंच की रक्षा के लिए लड़ जाए. सच्चा देशसेवक वो है, जो अपनी मातृभूमि की गरिमा और शान को बनाए रखने के लिए समर्पित हो.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) को 15 अगस्त को देश को संबोधित करते समय यह बताना चाहिए कि एक तरफ सीमा पर चीन की घुसपैठ बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ चीन से आयात क्यों बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि देश के मान के लिए सभी देशवासी प्रधानमंत्री के साथ खड़े होंगे.
राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लगाया पीएम मोदी पर गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, सच्चा देश भक्त वो है, जो अपने देश पर कोई आंच न आने दे. सच्चा देशप्रेमी वो है, जो देश के एक-एक इंच की रक्षा के लिए लड़ जाए. सच्चा देशसेवक वो है, जो अपनी मातृभूमि की गरिमा और शान को बनाए रखने के लिए समर्पित हो. उन्होंने दावा किया, चीन ने हमारे देश की सीमाओं पर कब्ज़ा करने की हिम्मत की है.
Also Read: आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश के लिए, इसपर नहीं होनी चाहिए राजनीति,सुनील आंबेकर का राहुल गांधी पर कटाक्षराहुल गांधी ने कहा- चीन के आगे पीएम मोदी नतमस्तक
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आगे कहा, सत्ता में आने से पहले, चीन को ‘लाल आंख’ दिखाने वाले प्रधानमंत्री जी, 8 वर्षों से चीन के आगे नतमस्तक हैं. प्रधानमंत्री के मुंह से चीन का नाम तक नहीं निकलता है. कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ऐसे क्या कारण हैं कि जनता द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री ने जनता के ही हित को सर्वोपरि न रखते हुए, चीन के मामले में चुप्पी साधने का निर्णय लिया? क्या वजह है कि तिरंगे के लिए, देश की शान, खादी को छोड़, उन्हें चीन से आयात किए पॉलीएस्टर का सहारा लेना पड़ा? क्या कारण है कि जब सीमा पर चीन की घुसपैठ बढ़ रही है, तब भारत का चीन से आयात भी बढ़ रहा है? उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी को देश को संबोधित कर अपने कारण बताने चाहिए. हिंदुस्तान के मान के लिए प्रत्येक नागरिक उनका साथ देगा, पर तभी, जब बात भारत माता की होगी.
भाजपा सरकार के लिए विकास का मतलब प्रचार पर पैसे खर्च करना है?
राहुल गांधी ने बेरोजगारी की स्थिति को लेकर एक अन्य फेसबुक पोस्ट में सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का क्या हुआ? भारत का कार्यबल कौशल के बिना आत्मनिर्भर कैसे हो सकता है? भाजपा सरकार के लिए विकास का मतलब प्रचार पर पैसे खर्च करना है?