राहुल गांधी ने फिर उठाई कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग, चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘सीधी सी बात है- तीनों कृषि विरोधी क़ानून रद्द करो! समय नष्ट करके मोदी सरकार अन्नदाता को तोड़ना चाहती है, लेकिन ऐसा होगा नहीं. सरकार के हर अन्याय के खिलाफ, अबकी बार किसान व देश तैयार!'

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2021 6:24 PM
  • राहुल गांधी और पी चिदंबरम ने किया ट्वीट

  • रणदीप सुरजेवाला ने बताया सबसे बड़ा जनांदोलन

  • चिदंबरम ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के रेल रोको आंदोलन की पृष्ठभूमि में गुरुवार को कहा कि सरकार को समय नष्ट करने के बजाय तीनों कृषि कानूनों को रद्द करना चाहिए. उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पंजाब के शहरी निकाय चुनाव में पार्टी की जीत के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘सीधी सी बात है- तीनों कृषि विरोधी क़ानून रद्द करो! समय नष्ट करके मोदी सरकार अन्नदाता को तोड़ना चाहती है, लेकिन ऐसा होगा नहीं. सरकार के हर अन्याय के खिलाफ, अबकी बार किसान व देश तैयार!’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह आज़ाद भारत का सबसे बड़ा जन आंदोलन है. 85 दिन में 230 से अधिक किसानों की क़ुर्बानी हो गई. जब तक दिल्ली के अहंकारी राजा को तीन काले कानून खत्म करने को नहीं मना लेते, तब तक किसान नहीं जाएंगे.

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पंजाब के शहरी निकाय के चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या अब भी वह तीनों कृषि कानूनों को लोकप्रिय मानती है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘क्या मोदी सरकार अब भी यह भी मानती है कि कृषि कानून लोकप्रिय हैं और सिर्फ पंजाब के किसानों का एक छोटा समूह इनके खिलाफ है?’

चिदंबरम ने कहा कि किसान मतदाता हैं. इसी तरह प्रवासी कामगार, छोटे एवं मझोले कारोबारी, बेरोजगार और गरीब परिवार भी मतदाता हैं. जब इनकी बारी आएगी, तो वे भी पंजाब की तरह भाजपा के खिलाफ वोट करेंगे.’

बता दें कि पंजाब के सात नगर निगमों में से 6 में प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं, 7वें नगर निगम में वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. पार्टी ने शहरी निकाय के चुनावों में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया है.

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन की पृष्ठभूमि में नगर निगमों के प्रदेश में हुए चुनाव में कांग्रेस ने बठिंडा, होशियारपुर, कपूरथला, अबोहर, बटाला एवं पठानकोट में जबरदस्त जीत दर्ज की है. हालांकि, मोगा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और बहुमत से वह छह सीट पीछे रह गयी है.

Also Read: पुदुचेरी में मछुआरों से बातचीत में बोले राहुल गांधी, मैं आपको समुद्र का किसान मानता हूं

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version