Loading election data...

अदाणी मुद्दे पर राहुल गांधी आक्रामक, सदन में लहराया पोस्टर, PM मोदी पर लगाया गंभीर आरोप, बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी ने संसद में सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुआ कहा, 2014 में नरेंद्र मोदी के दिल्ली के आने के बाद ऐसा ‘असली जादू’ हुआ कि आठ वर्षों के भीतर उद्योगपति गौतम अदाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.

By ArbindKumar Mishra | February 7, 2023 8:07 PM

अदाणी मामले को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जमकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही असली जादू हुआ. राहुल गांधी ने सदन में अदाणी को लेकर पर्चा भी लहराया. इधर राहुल गांधी के तंज पर बीजेपी ने भी तगड़ा पलटवार किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ बेबुनियाद और शर्मनाक आरोप लगाया.

मोदी के सत्ता में आते ही हुआ जादू, अदाणी बने गये दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने संसद में सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुआ कहा, 2014 में नरेंद्र मोदी के दिल्ली के आने के बाद ऐसा ‘असली जादू’ हुआ कि आठ वर्षों के भीतर उद्योगपति गौतम अदाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि मौजूदा सरकार के दौरान नियम बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अदाणी समूह को दिए गए तथा प्रधानमंत्री के विदेश दौरों के बाद दूसरे देशों में भी इस उद्योगपति को कई व्यावसायिक ठेके मिले.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा- अदाणी कितनी बार आपके साथ की विदेश यात्रा

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया, अदाणी जी आपके साथ कितनी बार विदेश गए? आपके विदेश जाने के बाद अदाणी जी कितनी बार वह देश गए? कितनी बार ऐसा हुआ कि किसी देश में आपके दौरे के बाद अडाणी को ठेका मिला? अदाणी जी ने पिछले 20 साल में भाजपा को कितना पैसा दिया? चुनावी बॉन्ड में कितना पैसा दिया?.

Also Read: Budget Session 2023: राहुल गांधी ने लोकसभा में पूछा सवाल, Adani के साथ PM का क्या रिश्ता?

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बेबुनियाद, शर्मनाक आरोप लगाएं: रविशंकर प्रसाद

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बेबुनियाद, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए. प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस खुद बड़े घोटालों में शामिल रही है, जिससे देश की छवि धूमिल हुई है.

Next Article

Exit mobile version