राहुल गांधी के बयान को BJP ने बताया ‘बचकाना’, कहा- ‘2014 से पहले अदाणी समूह को भूमि क्यों दी’

राहुल गांधी ने अदाणी मामले पर जेपीसी के गठन की मांग और कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी कई आरोप लगाए. अब बीजेपी की ओर से इसपर प्रतिक्रिया आई है जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता के बयान को बचकाना बताया है और कांग्रेस और राहुल गांधी से कई सवाल पूछे है.

By Aditya kumar | September 1, 2023 7:41 AM

BJP On Rahul Gandhi : महाराष्ट्र में विपक्षी दलों की आज से बैठक होनी है. इस बैठक के लिए कई दलों के नेता गुरुवार को ही मुंबई पहुंचे. महाराष्ट्र पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अदाणी के मुद्दे पर प्रेस वार्ता में जेपीसी के गठन की मांग और कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी कई आरोप लगाए. अब बीजेपी की ओर से इसपर प्रतिक्रिया आई है जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता के बयान को बचकाना बताया है और कांग्रेस और राहुल गांधी से कई सवाल पूछे है.

‘2014 से पहले केंद्र सरकार ने अदाणी समूह को भूमि क्यों दी थी’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके समूह का जुड़ाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बताने को लेकर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता के बयान को ‘बचकाना’ करार दिया है. साथ ही बीजेपी ने सवाल पूछते हुए कहा है कि राहुल को यह बताना चाहिए कि 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने अदाणी समूह को भूमि क्यों दी थी.

‘कांग्रेस सरकार ने अदाणी समूह को कई पुरस्कार दिए’

भाजपा की राज्य इकाई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ”बचकानी सोच वाले राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार ने अदाणी समूह को प्रमुख स्थानों पर भूमि क्यों आवंटित की थी. पिछली कांग्रेस सरकार ने अदाणी समूह को कई पुरस्कार दिए थे, इसकी जानकारी भी लोगों को दी जानी चाहिए.”

‘शरद पवार ने जेपीसी की कांग्रेस की मांग का विरोध क्यों किया’

भाजपा ने पूछा, ”(राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक) शरद पवार ने जेपीसी (अदाणी समूह मामलों की जांच) की कांग्रेस की मांग का विरोध क्यों किया, जो हिंडेनबर्ग रिपोर्ट पर आधारित थी? 2013 में महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार ने 660 मेगावाट का तिरोड़ा बिजली संयंत्र अदाणी समूह को क्यों दिया? ”

‘देश का पैसा बाहर भेजा जा रहा’

अदाणी मामले पर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित की. इस पीसी को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि देश का पैसा बाहर भेजा जा रहा है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि प्रमुख वैश्विक समाचार पत्रों ने अदाणी मामले पर बहुत महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि सेबी जांच हुई, लेकिन अदाणी को क्लीन चिट दे दी गई, बहुत साफ है कि कुछ गड़बड़ है.

राहुल गांधी ने की जेपीसी के गठन की मांग

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘ऑर्गेनाइजड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ (ओसीसीआरपी) द्वारा अदाणी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर गहन जांच की जानी चाहिए.

Also Read: I.N.D.I.A. Alliance Live: मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक से आज, तय होगा संयोजक का नाम!

राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि ‘जी20’ की बैठक से पहले यह मामला सामने आया है और यह देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ विषय है. राहुल गांधी ने कहा कि स्पष्ट होना चाहिए कि ‘देश से बाहर भेजा गया एक अरब डॉलर’ किसका पैसा है? उन्होंने यह सवाल भी किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसियां गौतम अदाणी से पूछताछ क्यों नहीं कर रही हैं?

Next Article

Exit mobile version