Congress: रायपुर पहुंचे राहुल-सोनिया गांधी, महाधिवेशन में होंगे शामिल, खरगे ने कहा- ‘आम चुनाव एक बड़ा अवसर’

Congress: बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी महाधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंच चुकी है. महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा अभी नहीं पहुंचे हैं. हालांकि, ऐसे में उनके संचालन समिति की बैठक में शामिल होने की संभावना कम बताई जा रही है.

By Aditya kumar | February 24, 2023 3:18 PM
an image

Congress: कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू हो गया जिसके पहले दिन संचालन समिति की बैठक आज सुबह शुरू हुई और इसके साथ ही महाधिवेशन का आगाज हुआ. साथ ही बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी महाधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंच चुकी है. महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा अभी नहीं पहुंचे हैं. हालांकि, ऐसे में उनके संचालन समिति की बैठक में शामिल होने की संभावना कम बताई जा रही है.

‘चुनाव के संदर्भ में खुलकर अपनी बात रखें और सामूहिक रूप से फैसला करें’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाधिवेशन शुरू होने के बाद शुक्रवार को पार्टी की संचालन समिति के सदस्यों से कहा कि वे कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के चुनाव के संदर्भ में खुलकर अपनी बात रखें और सामूहिक रूप से फैसला करें. उन्होंने कहा, “कार्य समिति के चुनाव के संदर्भ में सब खुलकर अपनी बात रखिए और सामूहिक तौर पर फैसला लीजिए, आप सबकी जो राय बनेगी, वो मेरी और सबकी राय होगी.” खरगे ने यह भी कहा कि महाधिवेशन विधानसभा चुनावों और उसके बाद 2024 के आम चुनाव की पृष्ठभूमि में हो रहा है, जो एक बड़ी चुनौती भी है और एक बड़ा अवसर भी है.

”देश के सामने कई गंभीर चुनौतियां खड़ी”

खरगे ने कहा कि आज देश के सामने कई गंभीर चुनौतियां खड़ी हैं, लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, संसदीय संस्थाएं भी गंभीर संकट से जूझ रही हैं.” आगे उन्होंने कहा कि सौ साल बाद फिर से उसी संकल्प और भाव की जरूरत है. ये उनके प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सामने ये एक बड़ी चुनौती भी है और एक बड़ा अवसर भी है.

25 फरवरी को राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा

महाधिवेशन के कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए बताया गया है कि 25 फरवरी को राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी तथा 26 फरवरी को कृषि, सामाजिक न्याय और युवा एवं शिक्षा मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. 26 फरवरी को दो बजे कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण होगा तथा चार बजे जनसभा होगी. कांग्रेस इस महाधिवेशन में 2024 के लोकसभा चुनाव में व्यापक विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में अपना रुख स्पष्ट करेगी.

Also Read: Mission 2024: ‘देश के सामने बड़ी चुनौती, संविधान और लोकतंत्र पर मंडरा रहा खतरा’, CWC की बैठक में खरगे महाधिवेशन में कांग्रेस ने करीब 15,000 लोगों को किया आंमत्रित

इस महाधिवेशन में कांग्रेस ने करीब 15000 लोगों को आंमत्रित किया है, जिनमें डेलीगेट होंगे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष विशेष डेलीगेट होंगे. कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करने वाले सभी ‘भारत यात्री’ और पार्टी के अग्रिम संगठनों और विभागों के पदाधिकारी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे. महाधिवेशन में 1338 निर्वाचित AICC सदस्य होंगे, 487 सहयोजित (को-ऑप्टेड) AICC सदस्य होंगे, 9915 निर्वाचित PCC (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) सदस्य होंगे तथा करीब 3000 सहयोजित (को-ऑप्टेड) PCC सदस्य होंगे.

पूर्ण अधिवेशन का टैगलाइन ‘हाथ से हाथ जोड़ो’

‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित कांग्रेस ने इस पूर्ण अधिवेशन का टैगलाइन ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ रखा है. इस महाधिवेशन में भाग ले रहे एआईसीसी सदस्यों में सामान्य श्रेणी से 704, अल्पसंख्यक समुदाय से 228, ओबीसी समुदाय से 381, अनुसूचित जाति से 192, अनुसूचित जनजाति से 133, महिलाएं 235 और 50 साल से कम उम्र के 501 लोग होंगे. मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी का महाधिवेशन हो रहा है. कांग्रेस का पिछला महाधिवेशन 2018 में दिल्ली में हुआ था.

Exit mobile version