राहुल गांधी गुस्साए : बोले— पीएम मोदी क्यों छिप रहे हैं? चीन ने कैसे मार दिए हमारे जवान? जवाब चाहिए

india china border fight, india china standoff, India china clash, india china boder dispute, rahul gandhi, galwan valley : गलवान घाटी में भारत और चीन सीमा के बीच हुई झड़प में अब तक भारत के 20 जवान शहीद होने की खबर है. 20 जवानों के शहीद होने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हमारे 20 जवान शहीद हो गये, लेकिन पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2020 10:16 AM

नयी दिल्ली : गलवान घाटी में भारत और चीन सीमा के बीच हुई झड़प में अब तक भारत के 20 जवान शहीद होने की खबर है. 20 जवानों के शहीद होने के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हमारे 20 जवान शहीद हो गये, लेकिन पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं.

वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 20 जवानों के शहीद होने के बाद भी पीएम मोदी चुप क्यों है? राहुल ने आगे लिखा, पीएम मोदी इस मामले में क्यों छिप रहे हैं? बस बहुत हुआ…हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है…चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे सैनिकों को मारने की? उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारी जमीन लेने की?

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर दुख जताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हम सब साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि, ‘लद्दाख की गलवान घाटी में हमारी सेना के अधिकारी और जवानों की शहादत पर बहुत दुख और गहरी पीड़ा हुई है. उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन है. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’ सोनिया ने कहा कि देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में हम सब साथ खड़े हैं.

Also Read: 1962 की जंग में भी गलवान घाटी बनी थी लड़ाई का मैदान

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान भारतीय सेना के अबतक कम से कम 20 जवान शहीद हो गये हैं. वहीं चीन की तरफ से 43 सैनिकों की या तो मौत हुई या गंभीर रूप से घायल हुए. इससे पहले कल सुबह खबर आई थी कि इस हिंसक झड़प में एक अधिकारी रैंक के जवान और अन्य दो जवान शहीद हो गये, लेकिन रात तक यह आंकड़ा बढ़ता चला गया.

गलवान घाटी क्या है और यहां विवाद- यह भारत-चीन सीमा पर बहने वाली गलवन नदी की घाटी है. गलवान घाटी पर ही भारत और चीन के बीच जंग हुआ था. गलवान घाटी लेह से नजदीक है, जो भारत के कब्जे में आती है. गलवान घाटी में पिछले एक महीने से विवाद चल रहा है. यह विवाद भारत द्वारा बनाए जा रहे एक सड़क को लेकर है.

भारत गलवान घाटी के डुरबुक से लेकर दारूल बेग ओल्ड तक सड़क का निर्माण करा रही है. चीन का कहना है कि यह क्षेत्र उसके हिस्से की है. बता दें कि दारूल बेग ओल्ड भारत के अक्साई चीन के इलाके से लगा है, जिसे चीन ने कब्जा कर लिया है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version