Election 2024: गुस्से में बैठक छोड़कर चले गए राहुल गांधी? झारखंड और महाराष्ट्र वजह
Election 2024: झारखंड और महाराष्ट्र में सीट बंटवारे से राहुल गांधी खुश नहीं हैं. एआईसीसी के एक पदाधिकारी ने बताया कि वे बैठक बीच में छोड़कर चले गए.
Election 2024: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी नाराज हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप देने में देरी हो रही है जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि राज्य कांग्रेस के नेता अपनी बात मजबूती से रखने में विफल रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप कांग्रेस को उम्मीद से कम सीटें मिलीं.
विधायक दल के प्रमुख बालासाहेब थोराट को विवाद सुलझाने को कहा गया है. इसके मद्देनजर वे शनिवार को फिर से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलेंगे. बैठक में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत पर नाराजगी जताई है.
राहुल गांधी झारखंड कांग्रेस नेतृत्व से नाराज
इस संबंध में हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर प्रकाशित की है. खबर में कहा गया है कि कांग्रेस नेता ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि राहुल गांधी महाराष्ट्र नेतृत्व से नाराज थे, ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी न केवल सहयोगियों के हाथों ज्यादा सीट लेने में असफल हो रही है, बल्कि वे सीटें भी गंवा रहीं हैं जिन पर कांग्रेस को जीत का भरोसा था. उन्होंने कहा कि राहुल झारखंड पार्टी नेतृत्व से भी इसी तरह नाराज नजर आए.
Read Also : UP Bypolls 2024 : I-N-D-I-A गठबंधन में फूट की खबर के बीच राहुल गांधी के हाथ में हाथ डाले नजर आए अखिलेश यादव
बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए राहुल गांधी
कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) दोनों मुंबई और विदर्भ क्षेत्र की कई सीटों को लेकर आमने-सामने हैं. इनमें बायकुला, वर्सोवा, नागपुर दक्षिण, रामटेक और धामणगांव रेलवे शामिल हैं. कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि राहुल गांधी सीईसी की बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए, एआईसीसी के एक पदाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बैठक के दौरान उन्हें एक कॉल आया, इसके बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी और चले गए.