12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मुझे सियासी वजहों से फंसाया गया’, राहुल गांधी ने सुलतानपुर कोर्ट में कहा

राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में सुलतानपुर की सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट के समक्ष उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में सुलतानपुर की सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत में पेश हुए. कोर्ट में उन्होंने आरोपों को खारिज किया और कहा-मुझे सियासी वजहों से फंसाया गया. विशेष न्यायाधीश शुभम वर्मा ने मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए राहुल गांधी को 26 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था. अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 अगस्त को तय की है.

राहुल गांधी का वीडियो सामने आया

इससे पहले आज सुबह ही राहुल गांधी रवाना हुए जिसका वीडियो सामने आया. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि पत्रकारों के सवाल पूछने पर वे सीधे निकल लिए. इसके बाद वे अपनी कार में बैठकर आगे की ओर निकल गये. वीडियो लखनऊ एयरपोर्ट का है. इससे पहले कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया था कि राहुल गांधी सुबह नौ बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वह कार से सुल्तानपुर के लिए रवाना होंगे. सांसद-विधायक कोर्ट में उनकी पेशी होनी है.

क्या है मामला

बीजेपी के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेंगलुरु में 2018 में पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने इसको लेकर 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दर्ज कराया था. कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को 20 फरवरी को जमानत दी थी. विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कांग्रेस नेता को 26 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था.

Read Also : Ranchi News: अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी करने का आग्रह, 14 अगस्त को अगली सुनवाई

बीजेपी की इस गंदी राजनीति की निंदा करता हूं: प्रमोद तिवारी

मामले पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि विभिन्न जिलों में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ मामला दर्ज करना बीजेपी की गंदी राजनीति है. मैं बीजेपी की इस गंदी राजनीति की निंदा करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें