राहुल गांधी ने अमित शाह से पूछा- क्या यही अच्छी स्थिति है? कोरोनावायरस को लेकर कसा तंज
Coronavirus in india, covid-19 cases in india: पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ग्राफ शेयर कर पूछा है कि क्या यही भारत की स्थिति अच्छी है? इस ग्राफ में कोरोना के बढते मामले को दर्शाया गया है. राहुल गांधी ने इस ट्वीट के जरिए गृह मंत्री अमित शाह पर परोक्ष रूप से हमला किया है क्योंकि रविवार को उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस से निपटने में भारत की स्थिति अच्छी है.
Coronavirus in india, covid-19 cases in india: पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ग्राफ शेयर कर पूछा है कि क्या यही भारत की स्थिति अच्छी है? इस ग्राफ में कोरोना के बढते मामले को दर्शाया गया है. राहुल गांधी ने इस ट्वीट के जरिए गृह मंत्री अमित शाह पर परोक्ष रूप से हमला किया है क्योंकि रविवार को उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस से निपटने में भारत की स्थिति अच्छी है. हालांकि कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में ना तो किसी का नाम लिखा है और ना ही किसी को टैग किया है.
"India at good position in #COVID19 battle?" pic.twitter.com/HAJz7En6Wo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 13, 2020
दरअसल, रविवार को हरियाणा के गुरुग्राम जिले के खादरपुर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अमित शाह ने शिरकत की थी. यहां उन्होंने कहा, भारत एक घनी आबादी वाला देश है. हर कोई सोच रहा था कि भारत जैसा देश कोरोनावायरस से कैसे लड़ेगा. शंकाएं जताई जा रही थीं लेकिन आज पूरी दुनिया इस बात की गवाह है कि भारत ने कैसे कोरोना के खिलाफ एक सफल लड़ाई लड़ी है.
उन्होंने आगे कहा, ‘कोरोना से लड़ाई में हमारी सुरक्षा फोर्स ने भी अहम रोल निभाया है, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता. आज मैं इन कोरोना वॉरियर्स को सलाम करता हूं. इन लोगों ने साबित कर दिया है कि वो लोगों की मदद के लिए आतंक से ही नहीं बल्कि कोरोना से भी लड़ना जानते हैं.
‘धारावी मॉडल’ की तारीफ
राहुल गांधी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा कोरोना महामारी से निपटने में मुंबई के “धारावी मॉडल” की तारीफ किये जाने पर शनिवार को कहा कि इस सफलता के लिए वहां की जनता विशेष रूप से शाबाशी की हकदार है. उन्होंने ट्वीट किया था, डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए हमारे देश के धारावी मॉडल की तारीफ की है. धारावी की इस उपलब्धि के लिए जिम्मेदार पूरी टीम और खासतौर पे, वहां की जनता शाबाशी की हकदार हैं.
28,701 new COVID19 cases & 500 deaths reported in India in the last 24 hours. Total positive cases stand at 8,78,254 including 3,01,609 active cases, 5,53,471
cured/discharged/migrated and 23,174 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/wEBpsyXnSs— ANI (@ANI) July 13, 2020
भारत में कोरोना का कहर
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 28,701 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में कोरोना से मौतों की संख्या 500 रही. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सोमवार(13 जुलाई) सुबह 8 बजे तक कोरोना वायरस के अब तक कुल 8,78,254 मामले सामने आ चुके हैं.
इन मामलों में 3,01,609 एक्टिव केस हैं, वहीं 5,53,470 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 23,174 तक जा पहुंचा है. लेकिन इसके साथ ही रिकवरी दर में भी तेजी आ रही है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 5.53 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में बीते 24 घंटों में 18,850 लोग ठीक हुए हैं.
Posted By: Utpal kant