15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री जी बोलिए – चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है और हम कार्रवाई करने जा रहे, पूरा देश आपके साथ है: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को इस महीने की शुरुआत में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ सीमा गतिरोध को लेकर सरकार पर अपना हमला जारी रखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंसा के बारे में बोलने का आग्रह किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को इस महीने की शुरुआत में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ सीमा गतिरोध को लेकर सरकार पर अपना हमला जारी रखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंसा के बारे में बोलने का आग्रह किया.

अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी, 15 जून से चीन विवाद को लेकर केंद्र पर निशाना साध रही है. गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक सामना हुआ, जिसके परिणामस्वरूप कमांडिंग सहित 20 भारतीय सेना के जवानों की मौत हो गई. बिहार रेजिमेंट का अधिकारी. यह सरकार पर भी सवाल उठा रहा है कि क्या चीन द्वारा भारतीय भूमि पर कब्जा किया गया है.

गांधी ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों के सम्मान में कांग्रेस की ओर से ‘शहीदों को सलाम दिवस’ मनाए जाने के मौके पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हिंदुस्तान के वीर शहीदों को मेरा नमन. पूरा देश एक होकर सेना और सरकार के साथ खड़ा है.” उन्होंने कहा, ‘‘एक जरूरी सवाल उठता है. कुछ दिन पहले हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली, कोई हिंदुस्तान के भीतर नहीं आया. उपग्रह से ली गई तस्वीरों से पता चल रहा है, लद्दाख के लोग कह रहे हैं और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कह रहे हैं कि चीन ने तीन जगह हमारी जमीन छीनी है.”

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आपको सच बोलना ही पड़ेगा, देश को बताना पड़ेगा. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आप कहेंगे कि जमीन नहीं गई है, लेकिन जमीन गई होगी तो चीन को इससे फायदा होगा. हमें मिलकर इनसे लड़ना है. इन्हें उठाकर वापस फेंकना है, निकालना है.” कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आप बोलिए कि चीन ने हमारी जमीन ली है और हम कार्रवाई करने जा रहे हैं. पूरा देश आपके साथ खड़ा है.”

उन्होंने फिर से यह सवाल दोहराया कि हमारे जवानों को हिंसक झड़प वाली रात बिना हथियार के किसने भेजा और क्यों भेजा? “पूरा देश सेना और सरकार के साथ एक साथ खड़ा है. लेकिन एक महत्वपूर्ण सवाल बना हुआ है. कुछ दिन पहले, प्रधान मंत्री ने कहा कि ‘किसी ने एक इंच भी भारतीय भूमि नहीं ली है; कोई भी भारतीय क्षेत्र के अंदर नहीं है” लेकिन हम सुन रहे हैं, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखाया गया है, लद्दाख में लोग कह रहे हैं और सेवानिवृत्त जनरलों कह रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन छीन ली है. एक जगह नहीं बल्कि तीन, “श्री गांधी ने एक वीडियो में कहा कि उन्होंने ट्वीट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें