28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालिब के शेर के जरिए राहुल ने अमित शाह पर साधा निशाना, जानें क्या है मामला

Rahul Gandhi, Mirza Ghalib, Amit shah : भारत-चीन सीमा विवाद के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमित शाह पर उर्दू के मशहूर शायर मिर्जा गालिब की एक शेर के जरिए निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि सबको सीमा की हालात पता है, लेकिन दिल बहलाने के लिए शाह'याद अच्छा है. कांग्रेस नेता का यह तंज गृह मंत्री के उस टिप्पणी पर है, जिसमें उन्होंने रक्षा नीति को लेकर भारत को सर्वश्रेष्ठ बताया था.

नयी दिल्ली : भारत-चीन सीमा विवाद के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमित शाह पर उर्दू के मशहूर शायर मिर्जा गालिब की एक शेर के जरिए निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि सबको सीमा की हालात पता है, लेकिन दिल बहलाने के लिए शाह’याद अच्छा है. कांग्रेस नेता का यह तंज गृह मंत्री के उस टिप्पणी पर है, जिसमें उन्होंने रक्षा नीति को लेकर भारत को सर्वश्रेष्ठ बताया था.

दरअसल, मामला कल बिहार में वर्चुअल रैली के दौरान अमित शाह के के टिप्पणी के बाद का है. रैली में शाह ने कहा था कि भारत की रक्षा नीति को पूरी दुनिया से स्वीकृत मिली है. भारत-पाक अमेरिका और इजरायल के बाद दुनिया का तीसरा बड़ा देश है, जो अपनी सीमा सुरक्षा के लेकर सतर्क है. शाह के इसी बयान पर राहुल ने निशाना साधा है.

Also Read: बिहार में करोड़ों लोगों ने सुना ऑनलाइन गृह मंत्री को, हजारों हैश-टैग किये गये ट्वीट

क्या है ट्वीट में– राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गये ट्वीट में लिखा है, सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है. हालांकि इस ट्वीट में मिर्जा गालिब के शेर के कुछ शब्दों में फेरबदल किया गया है.

शाह की पहली वर्चुअल रैली– केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की कल पहली वर्चुअल रैली थी. इस रैली में शाह कोरोना से लेकर सीमा विवाद और बिहार चुनाव सहित सभी मुद्दों पर जमकर बोलें. शाह ने इसी दौरान सीमा विवाद पर ये स्टेटमेंट दिये थे. इतना ही नहीं, शाह ने मोदी सरकार के आने के बाद देश की सीमा को सबसे सुरक्षित सीमा भी बताया.

चीन सीमा विवाद- पिछले 15 दिनों से भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव बना हुआ है. चीन भारत द्वारा बनाए जा रहे सड़क का विरोध कर रहा है. वहीं भारत सरकार इसे अपना जमीन बताकर सड़क निर्माण कर रही है. विवाद के बीच 6 जून को दोनों देशों के बीच एक शांति वार्ता भी हो चुका है. हालांकि अबतक इसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें